UP CM Yogi Visit MP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अचानक भोपाल पहुंचे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच लंबी चर्चा हुई. आइए जानते हैं विस्तार से.....
Trending Photos
UP CM Yogi Visit Bhopal: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को भोपाल पहुंचे. जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका भव्य स्वागत किया. सीएम हाउस में स्वागत के बाद योगी आदित्यनाथ को भोपाल की ऐतिहासिक विरासत और सुंदरता की झलक भोज ताल के तौर पर दिखाई गई. सीएम योगी यहां एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने आए हैं.
भोपाल की बड़ी झील का अनुपम दृश्य
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री को अपने निवास कार्यालय से निकट भोजताल यानी बड़ी झील की झलक शाम के वक्त दिखाई. उन्होंने बताया कि यह झील कई सौ साल पुरानी है. इस झील का निर्माण सैकड़ों साल पहले शासकों ने वहां पानी की कमी को पूरा करने के लिए कराया था. इस झील का ऐतिहासिक और पर्यावरणीय महत्व आज भी बना हुआ है.
योगी आदित्यनाथ ने की भोपाल की तारीफ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेड़-पौधों से घिरे भोपाल शहर की सुंदरता की सराहना की. सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश की राजधानी ऐतिहासिक धरोहरों और प्राकृतिक स्थलों को बेहतर तरीके से संजोया गया है. भोपाल की ये सुंदरता बड़े शहरों के लिए एक मिसाल है.
सिंहस्थ महाकुंभ 2028 पर चर्चा
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंहस्थ महाकुंभ की तारीखों के बारे में पूछा. सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि वर्ष 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ का भव्य आयोजन होगा. मोहन यादव ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार अभी से तैयारियों में जुट गई है. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में व्यवस्थाओं का अध्ययन करने के लिए मध्य प्रदेश से अधिकारियों का दल भी भेजा गया था. इससे वहां की व्यवस्थाओं से सीख लेकर सिंहस्थ महाकुंभ 2028 को और भव्य बनाया जा सके.
50 करोड़ लोगों का महाकुंभ स्नान
सीएम मोहन यादव ने महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर सीएम योगी को बधाई दी. साथ ही 50 करोड़ तीर्थयात्रियों के स्नान के रिकॉर्ड को भी सराहा. सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रयागराज कुंभ मेला देश ही नहीं पूरी दुनिया में अब तक के सबसे बड़े सफल धार्मिक आयोजन के तौर पर हमेशा याद रखा जाएगा.
और पढे़ं: वाराणसी और भदोही से गंगा सफाई का महा अभियान, 400 करोड़ से स्वच्छ निर्मल होगी गंगा
Mahakumbh 2025 Live Updates: अबकी बार 50 करोड़ पार, महाकुंभ स्नान में महाराज का महा रिकॉर्ड