प्रयागराज में 120 किमी रफ्तार से दौड़ती बोलेरो बस से भिड़ी, परखच्चे उड़े, 10 लाशें निकालने में लगे तीन घंटे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2646835

प्रयागराज में 120 किमी रफ्तार से दौड़ती बोलेरो बस से भिड़ी, परखच्चे उड़े, 10 लाशें निकालने में लगे तीन घंटे

Prayagraj Road Accident: मरने वाले सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे. बोलेरो कार में सवार होकर महाकुंभ प्रयागराज स्‍नान करने आ रहे थे. प्रयागराग-मिर्जापुर हाईवे पर एक्‍सीडेंट हो गया. 

Prayagraj Road Accident

Prayagraj Road Accident: प्रयागराज में बड़ा सड़क हादसा हो गया. मेजा में अमिलिया गांव के पास प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात करीब दो बजे बोलेरो कार और बस में आमने-सामने टक्‍कर हो गई. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 19 लोग घायल हो गए. यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे. बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे. हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे. सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं.

मरने वालों में सभी पुरुष शामिल
हादसे के बाद सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने सभी शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, बस्‍ती में भी भीषण एक्‍सीडेंट हो गया. बताया गया कि मरने वालों में सभी पुरुष शामिल हैं. सभी की उम्र 25 से 45 साल के बीच बताई जा रही है. हादसे का सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. 

राष्ट्रपति मुर्मू ने प्रयागराज सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है.  मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मिर्जापुर राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मिर्जापुर हाईवे पर हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की मैं कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है." डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी दुख जताया है. 

बस्‍ती में भीषण सड़क हादसा, फ‍िरोजाबाद में स्‍लीपर बस में लगी आग 
बस्‍ती के पैकवालिया थाना क्षेत्र के गौर बभनान मार्ग पर ट्रैक्‍टर-ट्रॉली में तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्‍कर मार दी. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. फ‍िरोजाबाद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस आग लग गई. आग में एक सवारी की जिंदा जलकर मौत हो गई. थाना मटसेना क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब पांच बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर राजस्‍थान के नागौर जा रही स्‍लीपर बस में अचानक आग लग गई. हादसे के समय बस में 52 यात्री सवार थे. एक सवारी की जलने से मौत हो गई. बाकी सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मृतक की पहचान 34 वर्षीय पवन शर्मा निवासी नागौर राजस्थान के रूप में हुई है. 

देखे हादसे का वीडियो : प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, बस और बोलेरो कार में आमने-सामने टक्‍कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत 

 

Trending news