प्रोफेसर को खचाखच भरी भीड़ के बीच हार्ट अटैक, विश्वविद्यालय के प्रोग्राम में तोड़ा दम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2633298

प्रोफेसर को खचाखच भरी भीड़ के बीच हार्ट अटैक, विश्वविद्यालय के प्रोग्राम में तोड़ा दम

Kanpur Professor Dies of Heart Attack: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक प्रोफेसर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जो एक राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने आए हुए थे.  इस घटना के बाद में शोक का महौल बन गया.

 

Kanpur News

Kanpur Hindi News: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में बुधवार को एक समारोह के दौरान हैरान करने वाला मामला सामने आया, जब सम्मेलन के दौरन ही एक प्रोफेसर को हार्ट अटैक आ गया. खचाखच भीड़ के बीच अपना लेक्चर पूरा करके बैठे प्रोफेसर को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने कुछ ही मिनटों में दम तोड़ दिया.

क्या है पूरा मामला? 
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय और CSJM यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में अमरकंटक के प्रोफेसर वी.एन. मिश्रा की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई. प्रोफेसर मिश्रा सतत शहरी विकास में एआई इनोवेशन पर आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. जब प्रोफेसर ने लेक्चर देकर बैठ और उसके कुछ देर बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत CPR देकर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. 

इस घटना से अकादमिक जगत में शोक का महौल बन गया. आयोजकों और उपस्थित प्रतिभागियों ने प्रोफेसर मिश्रा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. 

और पढे़ं:  पानी से पहाड़ तक जवानों का कवच बनेंगे हल्के बूट, यूपी में तैयार होंगे करीब तीन लाख स्मार्ट शूज

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और kanpur Hindi News पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Trending news