Pramod Sawant Kumbh Train: बीच में नहाने वाले लोग संगम में डुबकी लगाएंगे. जी हां ये बात मैं नहीं कह रहा हूं. आप खुद भी देख सकते हैं. क्योंकि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा से प्रयागराज तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. सीएम सावंत ने मुख्यमंत्री देव दर्शन योजना के तहत इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा से प्रयागराज के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने गुरुवार सुबह करमाली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "मैंने गोवा सरकार की ओर से प्रयागराज के लिए एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है.''
मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैं सभी श्रद्धालुओं को बधाई देता हूं. 13 और 21 फरवरी को दो और ट्रेनें जाएंगी. अगर और लोग जाएंगे तो हम उनके लिए भी व्यवस्था करेंगे. मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को महाकुंभ मेला 2025 में किए गए इंतजामों के लिए बधाई देता हूं.
सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि पीएम मोदी ने भी बुधवार को संगम में पवित्र डुबकी लगाई, मैं इसके लिए भी उन्हें बधाई देता हूं. सीएम ने पीएम का वीडियो फेसबुक पर साझा कर लिखा था पीएम मोदी ने पुण्य सलिला मां गंगा, यमुना, सरस्वती संगम में पवित्र महाकुम्भ पर्व में पवित्र स्नान किया एवं पूजा अर्पण की.
बता दें कि महाकुंभ में बसंत पंचमी के दिव्य, भव्य अमृत स्नान को लेकर प्रयागराज रेलवे ने 300 से अधिक ट्रेनों का सफल संचालन किया था. मेला प्राधिकरण के अनुमान के मुताबिक, बसंत पंचमी पर्व पर 2.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया था.
प्रयागराज रेल मंडल ने तीर्थ यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए बसंत पंचमी पर्व के दिन 106 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया. इसके साथ ही लगभग 200 नियमित ट्रेनें भी शहर के सभी स्टेशनों से चलाई गईं, जिससे लाखों की संख्या में तीर्थयात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य स्टेशनों तक पहुंचाया गया.
13 जनवरी से प्रारंभ हुए महाकुंभ में श्रद्धालुओं को संगम स्नान में कहीं कोई दिक्कत नहीं आ रही है. इसी का नतीजा है कि मात्र 24 दिनों में अब तक 39 करोड़ श्रद्धालु संगम में पावन डुबकी लगा चुके हैं.
बता दें कि इस बार का महाकुंभ इसलिए भी खास है, क्योंकि यह 144 साल बाद आया है. इसी के चलते लाखों श्रद्धालु रोजाना संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़