Advertisement
trendingPhotos2634432
photoDetails1hindi

₹4240000000 की अकूत दौलत की मालकिन हैं ये मोहतरमा, 400 कमरे, सोने-चांदी वाले घर में राजा-महाराओं वाले ठाठ-बाट, खूबसूरती ऐसी कि बॉलीवुड हसीनाएं भी फेल

Maharani Priyadarshini Raje Scindia:  प्रियदर्शनी ज्योतिरादित्य सिंधिया को तो पसंद थी ही, उनकी मां और महारानी माधवी राजे की पहले से ही पसंद आ चुकी थी. परिवार की रजामंदी से 12 दिसंबर 1994 को ज्योतिरादित्य और प्रियदर्शनी की शादी हो गई.   

Maharani Priyadarshini Raje Scindia

1/14
Maharani Priyadarshini Raje Scindia

Maharani Priyadarshini Raje Scindia: बदन पर भारी भरकम कीमती कपड़े और सिर से लेकर पैर तक हीरे-मोती के जवाहार. हम में से अधिकांश लोग महारानी की कल्पना इसी तरह से करते हैं, लेकिन आज जिस महारानी के बारे में हम आपको बता रहे हैं वो देखने में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है, लेकिन उसके आसपास न तो दासियों की भीड़ हा और ही शरीर पर राजसी कपड़े. सादगी वाली जिंदगी जीने वाली ये महारानी ताकतवर रानियों में से एक हैं.  

कौन हैं प्रियदर्शनी राजे सिंधिया

2/14
 कौन हैं प्रियदर्शनी राजे सिंधिया

 

सिंधिया नाम के साथ ही आप समझ गए होंगे कि इस संबंध कहीं न कहीं से सिंधिया परिवार और मोदी परिवार के ताकतवर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से हैं.  ये हैं ग्वालियर के राज परिवार सिंधिया परिवार की महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया.  ससुराल और मायके दोनों से ही ये राज परिवार से ताल्लुक रखती हैं.  

मायका भी राजा-महाराजाओं का

3/14
 मायका भी राजा-महाराजाओं का

प्रियदर्शनी राजे का जन्म गुजरात में गायकवाड़ मराठा राजघराने में हुआ है. गायकवाड़ राज परिवार की राजकु्मारी के पिता कुमार संग्राम सिंह गायकवाड़ बड़ौदा के राजा प्रताप सिंह गायकवाड़ के बेटे थे. वहीं, प्रियदर्शनी की मां भी नेपाल के राजघराने से ताल्लुकात रखती हैं.  उनकी शुरुआती शिक्षा  फोर्ट कान्वेंट स्कूल, मुंबई में हुई और उसके बाद सोफिया कॉलेज फॉर वुमन में उन्होंने पढ़ाई पूरी की है.  

पहली नजर में दिल हार बैठे ज्योतिरादित्य सिंधिया

4/14
  पहली नजर में दिल हार बैठे ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियदर्शनी की पहली मुलाकात साल 1991 में दिल्ली में हुई. पहली ही नजर में सिंधिया उन्हें अपना दिल दे बैठे. इसके बाद दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. सिंधिया ने साफ-साफ कहा कि ‘मैं पहले दिन से ही जानता था कि प्रियदर्शनी मेरे लिए ही बनी हैं, वही एक हैं जिससे मैं शादी करना चाहूंगा.’  

महारानी माधवी राजे की पसंद

5/14
 महारानी माधवी राजे की पसंद

 

प्रियदर्शनी ज्योतिरादित्य सिंधिया को तो पसंद थी ही, उनकी मां और महारानी माधवी राजे की पहले से ही पसंद आ चुकी थी. परिवार की रजामंदी से 12 दिसंबर 1994 को ज्योतिरादित्य और प्रियदर्शनी की शादी हो गई.   

खूबसूरती इतनी कि देश की 50 खूबसूरत महिलाओं में शामिल

6/14
 खूबसूरती इतनी कि देश की 50 खूबसूरत महिलाओं में शामिल

 

महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया देखने में बेहद खूबसूरत हैं. इतनी सुंदर की उनका नाम देश की 50 खूबसूरत महिलाओं (India's 50 Most Beautiful Women) में शामिल है. उन्हें साल 2012 में फेमिना की भारत की 50 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया.  

महारानी के पहनावे भी बेस्ट

7/14
 महारानी के पहनावे भी बेस्ट

 

सिर्फ सुदंरता ही नहीं उन्होंने अपने पहनावे से भी सबको प्रभावित किया. उन्हें साल 2008 में Verve की 'बेस्ट ड्रेस्ड-2008' की लिस्ट में शामिल किया गया था. 

परिवार सबसे पहले

8/14
 परिवार सबसे पहले

 

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के लिए उनका परिवार सबसे पहले हैं. उनकी बेटी और राजकुमारी अनन्या राजे सिंधिया भी खूबसूरती में मां से कम नहीं है. वहीं बेटे महाआर्यमन सिंधिया राज परिवार की विरासत और कारोबार को संभाल रहे हैं. 

क्या करती हैं महारानी

9/14
 क्या करती हैं महारानी

 

महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया सिंधिया परिवार की विरासत के साथ-साथ परिवार के कारोबार को भी संभाल रही है. इसके अलावा वो पति के राजनीतिक सफर में भी पूरा योगदान देती हैं.  चुनाव प्रचार हो या कैंपेन प्रियदर्शनी राजे पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजनीतिक करियर को बढ़ाने में कदम से कदम मिलाकर चलती हैं.  इसके अलावा समाजिक कामों में भी महारानी आगे हैं. 

महारानी का नेटवर्थ

10/14
 महारानी का नेटवर्थ

 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास करीब 40.17 करोड़ रुपये की संपत्ति है. हालांकि, राजपरिवार के सदस्य सिंधिया के नाम पर 424  करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है.  ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास 12 करोड़ रुपए के जवाहरात और गहने हैं, जो उन्हें विरासत में मिली है. 

मायके से भी अमीर

11/14
मायके से भी अमीर

 वहीं उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे के पास 14.18 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.  इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया  ग्वालियर के जय विलास पैलेस के मालिक  हैं. वहीं महारानी के मायके गायकवाड़ राज परिवार का नेटवर्थ करीब 20000 करोड़ रुपये है. 

रहने के लिए जय विलास पैलेस

12/14
 रहने के लिए जय विलास पैलेस

 

ग्वालियर का जय विलास पैलेस सिंधिया परिवार का राजसी महल है, जहां महल के एक हिस्से में वो परिवार के साथ रहते हैं. वहीं एक हिस्से को म्यूजियम के तौर पर डेलवप किया गया है. 400 कमरे वाले इस महल की कीमत 4,000 करोड़ रुपये आंकी गई है.  

कितना खास है जयविलास पैलेस

13/14
 कितना खास है जयविलास पैलेस

 

12 लाख 40 हजार 771 वर्ग फीट में बने इस महल के दरबार हॉल की दीवारों और छत को पूरी तरह सोने-हीरे-जवाहरात से सजाया गया था. महल के दरबार हॉल की छत पर दुनिया का सबसे भारी झूमर लगाया गया है. इस झूमर का वजन साढ़े तीन हजार किलो है. इस झूमर को लटकाने से पहले कारीगरों ने छत की मजबूती को जांचने के लिए छत पर दस हाथियों को चढ़ाया था. 

चांदी की खूबसूरत ट्रेन

14/14
 चांदी की खूबसूरत ट्रेन

 

जयविलास पैलेस का शाही डायनिंग हाल राजा-महराजाओं की आलीशान जीवनशैली को दिखाता है. महल में भोजन के दौरान परोसने के लिए चांदी की खूबसूरत ट्रेन है. डायनिंग टेबल पर पटरी लगी है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़