Advertisement
trendingPhotos2634313
photoDetails1hindi

29 साल पुरानी फिल्म, 47 बार फिल्माया गया एक Kissing सीन, थिएटर में खूब बजी थी तालियां; 6 करोड़ के बजट में कमाए थे 78 करोड़

Bollywood Biggest Blockbuster Movie: आज के टाइम में किसिंग सीन, बोल्ड सीन या इंटीमेट सीन आम सी बात हो चुकी है, लेकिन अगर हम आज से 25 30 साल पुरानी बात करें तब ये सब नया-नाय था और लोग इसको देखने के आदी भी नहीं थे. ऐसे में अगर किसी फिल्म में ऐसा कोई सीन आता तो लोग थिएटर में उसे देख कर तालियां या सीटियां बजाया करते थे. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उस दौर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, जिसने अपने बजट से भी 10 गुना ज्यादा कमाई की थी. 

बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म

1/5
बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म

फिल्म इंडस्ट्री में कई बार सीन को परफेक्ट बनाने के लिए बार-बार रीटेक लेने पड़ते हैं, लेकिन जब बात एक रोमांटिक सीन की हो और उसमें 47 बार रीटेक करने पड़ें, तो ये किसी के लिए भी चौंकाने वाला होगा. ऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा है, जिसमें लीड एक्टर्स को किसिंग सीन शूट करने में काफी दिक्कतें आई थीं. ये सीन ठंडी जगह पर फिल्माया जा रहा था, जहां एक्टर्स ठंड से कांप रहे थे. आखिरकार, कई बार कोशिश करने के बाद इस सीन को पूरा फिल्माया गया था, जो उसका एक अहम हिस्सा बन गया. 

29 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म

2/5
29 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म

हम यहां 29 साल पहले यानी 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ की बात कर रहे हैं. इस फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. फिल्म को धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया था. जिन्होंने इसे बड़े ही खूबसूरत अंदाज में बनाया था, जो हमेशा के लिए यादगार बन गई. वैसे तो इस फिल्म में कई सीन हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है, लेकिन फिल्म में आमिर और करिश्मा का किसिंग सीन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है, जिसको ऊटी में फिल्माया गया था. 

एक किस के लिए लेने पड़े थे 47 रीटेक

3/5
एक किस के लिए लेने पड़े थे 47 रीटेक

जब इस सीन को ऊटी में शूट किया गया था तब वहां कड़ाके की ठंड थी. करिश्मा कपूर ने खुद बताया था कि सीन शूट करने के दौरान ठंड इतनी ज्यादा थी कि उनके और आमिर खान के हाथ-पैर लगातार कांप रहे थे. इसी वजह से 47 रीटेक लेने पड़े, ताकि सीन बिल्कुल सही फिल्माया जा सके. फिल्म की कहानी एक टैक्सी ड्राइवर और एक अमीर लड़की की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. टैक्सी ड्राइवर को लड़की से प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं, लेकिन लड़की की मां इस रिश्ते के खिलाफ होती है. 

फिल्म ने बजट से 10 गुना की थी कमाई

4/5
फिल्म ने बजट से 10 गुना की थी कमाई

इसके बाद कहानी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं, जो दर्शकों पर  इमोशनली भी काफी असर डालते हैं. इस फिल्म में कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय, इमोशनल कहानी और बेहतरीन गानों की वजह से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट सिर्फ 6 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 78 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो उस समय के हिसाब से बहुत बड़ी बात थी. पहले आमिर ने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था. 

आज भी पसंद की जाती है फिल्म

5/5
आज भी पसंद की जाती है फिल्म

धर्मेश को पूरा भरोसा था कि ये फिल्म हिट होगी और ऐसा ही हुआ. आमिर खान और करिश्मा कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. आज भी इस फिल्म को लोग बड़े चाव से देखते हैं. IMDb पर इस फिल्म की रेटिंग 6.1 है. अगर आप इसे देखना चाहते हैं, तो इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. अगर आपके पास इसका सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो आप इसको यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं खासकर ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ और ‘परदेशी परदेशी जाना नहीं’.

ट्रेन्डिंग फोटोज़