Advertisement
trendingPhotos2633957
photoDetails1hindi

मां- पूर्व ब्रिटिश मॉडल, पत्‍नी- अमेरिकन मॉडल, कौन हैं न्‍यू आगा खान जो कहलाते हैं पैगंबर के प्रत्‍यक्ष वंशज

Rahim Al-Hussaini News: रहीम अल-हुसैनी अब नए आगा खान होंगे. उनके पिता प्रिंस करीम अल हुसैनी ने अपनी वसीयत में अपने बेटे रहीम को उत्तराधिकारी घोषित किया था. अब रहीम अल-हुसैनी दुनिया के करोड़ों इस्माइली मुसलमानों के नए धार्मिक लीडर होंगे. जानिए उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक पहलू.

मां थीं पूर्व ब्रिटिश मॉडल

1/6
मां थीं पूर्व ब्रिटिश मॉडल

प्रिंस रहीम आगा खान का जन्म 12 अक्टूबर 1971 को जिनेवा में हुआ था. वे प्रिंस करीम आगा खान और राजकुमारी सलीमा आगा खान के सबसे बड़े बेटे हैं. उनकी मां पूर्व ब्रिटिश मॉडल थीं. अपने माता-पिता की 3 संतानों में प्रिंस रहीम दूसरे नंबर के हैं. उनसे बड़ी एक बहन राजकुमारी जहरा हैं और छोटे भाई प्रिंस हुसैन हैं.

कुछ साल बाद अलग हो गए थे पैरेंट्स

2/6
कुछ साल बाद अलग हो गए थे पैरेंट्स

प्रिंस रहीम के माता-पिता उनके जन्‍म के करीब ढाई दशक बाद 1995 में अलग हो गए थे. इसके बाद उनके पिता करीम अल-हुसैनी ने दूसरी शादी कर ली थी, जो आगा खान चतुर्थ कहलाते हैं.

अमेरिका में पढ़े, कई संगठनों में किया काम

3/6
अमेरिका में पढ़े, कई संगठनों में किया काम

प्रिंस रहीम की शिक्षा अमेरिका में हुई. उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी में तुलनात्मक साहित्य का अध्ययन किया और आध्यात्मिक नेता के मुख्य परोपकारी संगठन, आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क के भीतर विभिन्न एजेंसियों के बोर्ड में काम किया.

अमेरिकी मॉडल से की शादी

4/6
अमेरिकी मॉडल से की शादी

रहीम अल-हुसैनी ने 2013 में स्विट्जरलैंड के जिनेवा में एक अमेरिकी मॉडल केंद्र आइरीन स्पीयर्स से शादी की. स्पीयर्स का जन्म 5 अगस्त 1988 को ग्रेगरी जे स्पीयर्स और सुसान मैप्स के घर हुआ था. उन्होंने 20 साल की उम्र में फोर्ड मॉडल्स सुपरमॉडल ऑफ द वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में भाग लेने के बाद 2008 में मॉडलिंग की दुनिया में प्रवेश किया. इससे न्यूयॉर्क में उनके मॉडलिंग करियर की शुरुआत हुई.

2 बच्‍चों के पिता हैं रहीम

5/6
2 बच्‍चों के पिता हैं रहीम

रहीम अल-हुसैनी और स्पीयर्स के 2 बच्चे हैं- प्रिंस इरफान और प्रिंस सिनान. बाद में यह कपल अलग हो गया और फरवरी 2022 में उन्‍ध्‍होंने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया.

इस्‍माइली समुदाय के 50वें नेता

6/6
इस्‍माइली समुदाय के 50वें नेता

बीते मंगलवार को 88 साल की उम्र में प्रिंस करीम अल-हुसैनी का पुर्तगाल में निधन हो गया था. आगा खान को उनके अनुयायी पैगंबर मुहम्मद का प्रत्यक्ष वंशज मानते हैं. इस्माइली मुसलमानों के 1400 साल के इतिहास में हमेशा जीवित वंशानुगत इमाम ने उनका नेतृत्व किया है. इस्माइली 35 से अधिक देशों में रहते हैं और उनकी संख्या लगभग 12 से 15 मिलियन है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़