Aaj ka Rashifal 06 February 2025 (पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): 06 फरवरी गुरुवार के दिन चंद्रमा ने राशि परिवर्तन कर लिया है, वह अब मेष राशि से निकलकर अपनी उच्च की राशि वृष में पहुंच गए है. वृष राशि में बैठे गुरु जो 4 फरवरी को ही मार्गी हो गए है, उनकी आज के दिन युति चंद्रमा के साथ होगी. यहां पढ़िए अपना आज का राशिफल.
मेष राशि के लोगों की दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी, दोस्तों यारों के साथ चिल आउट करने का प्लान बनाएंगे. व्यापार विस्तार के लिए लोन आदि लेने की योजना बनाएंगे. कारोबार में नए लोगों से जुड़ने का अवसर मिल सकता है, लेकिन किसी भी पार्टनरशिप से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल करना जरूरी है. दोस्तों के खास दिन को सेलिब्रेट करने का मौका मिलेगा. शाम के समय परिवार के साथ मंदिर जाने की योजना बनेगी. माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें. तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दे क्योंकि सिर दर्द की समस्या से परेशान हो सकते हैं.
इस राशि के लोग कार्यस्थल की परिस्थितियों को देखकर उलझन में रहेंगे. परिस्थिति का आकलन करें और समाधान के लिए उचित निर्णय लें. दोस्तों के साथ कुछ गरमा गर्मी होने की आशंका है.अध्ययन के लिए दिन शुभ है, विद्यार्थियों का अध्ययन में मन लगेगा और प्रदर्शन के भी अच्छे परिणाम मिलेंगे. अपने से छोटे सदस्य का मार्गदर्शन करते समय सोच समझकर सलाह दें. जीवनसाथी की भावनाओं को समझें और उन्हें खुश रखने का प्रयास करें. सेहत की बात करें तो डाइट में फाइबर युक्त भोज्य पदार्थों को शामिल करें, कब्ज की शिकायत होने की आशंका है.
इस राशि के लोग बेफिजूल की उलझने से बचने के लिए दिमाग को कार्यों में व्यस्त रखें. साज सजावट का काम करने वाले व्यापारियों को अच्छे और बड़े ऑर्डर मिलने की संभावना है. नए काम की तलाश रहे युवा वर्ग योग्यता अनुसार काम ढूंढने पर ज्यादा फोकस करें. करीबी संबंधों में खींचतान होने की आशंका है, इसलिए बोली और व्यवहार पर नियंत्रण रखें. सभी लोगों के साथ विनम्रता से पेश आएं. पाचन तंत्र को ध्यान में रखते हुए रात का भोजन हल्का और सुपाच्य रखें.
कर्क राशि के लोगों को भाग्य और साहस से सफलता मिलेगी. व्यापारिक उतार चढ़ाव की स्थिति को लेकर परेशान न हो, कारोबार में इस तरह की स्थिति बनना आम बात है. युवा वर्ग अपनी कमियों में सुधार लाते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करें. घर में रिश्तेदारों का आगमन होगा. जिन लोगों का प्रेम प्रसंग चल रहा है, उन्हें अपने रिश्ते को लेकर गंभीरता से विचार करना होगा और इस विषय पर अपने साथी से खुलकर बातचीत करें. व्यायाम और योग के माध्यम से सेहत संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
इस राशि के लोग दूसरे के विचारों और संगत से प्रभावित होंगे. वित्त व्यवस्था मजबूत रखें क्योंकि आज के दिन निवेश के लिए बड़ी धनराशि की जरूरत पड़ सकती है. युवा वर्ग आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े भाग्य आपके साथ है, ईमानदारी के साथ की गई मेहनत सफलता दिलाने में मदद करेगी. व्यक्तिगत समस्याओं को चलते पारिवारिक जिम्मेदारियों को नजरअंदाज कर सकते हैं. आस्था में विश्वास बढ़ेगा, धार्मिक कार्यों में रुचि दिखाएंगे. सेहत को लेकर सतर्क रहें, खासकर मुंह और गले से जुड़ी समस्याओं को अनदेखा न करें
कन्या राशि के लोगों के कार्यों से उन्हें पहचान मिलेगी. ग्रहों का सपोर्ट मिलने से व्यापारिक कार्यों में तेजी आएगी और अच्छे लाभ के साथ साख सम्मान में भी वृद्धि होगी. युवा वर्ग की जीवनशैली में सुधार लाने के लिए प्रयासरत नजर आएंगे. परिवार के सहयोग समर्थन से आगे बढ़ेंगे. बड़ों से मिली सलाह को अहमियत दे और उसे पर अमल करने का प्रयास करें. सेहत के मामले में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि लापरवाही के कारण बीमारी में धन खर्च होने की आशंका है.
इस राशि के लोग कार्यस्थल पर सभी लोगों के साथ प्रेम व्यवहार बनाकर रखें, रूखी बोली व्यवहार के कारण संबंध खराब होने की आशंका है. व्यापारी अपने महत्वपूर्ण डेटा को सुरक्षित रखें, क्योंकि डाटा लॉस होने की संभावना है. युवा करियर को लेकर लापरवाही न करें, क्योंकि आज की ढील भविष्य में बड़ी समस्या बन सकती है. घर की जिम्मेदारियों को भी निभाएं, खासकर बच्चों की परवरिश और उनके अच्छे संस्कारों पर ध्यान दें. दांपत्य जीवन ठीक-ठाक रहेगा, साथी नाराज होंगे लेकिन आप उन्हें मनाने में सफल भी होंगे. सेहत आपकी ठीक रहेगी, दिनचर्या को नियमित बनाए रखने की कोशिश करें.
वृश्चिक राशि के लोगों के मन में कार्यस्थल की परिस्थितियों को देखकर नौकरी छोड़ने का विचार आ सकता है, लेकिन जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. ग्राहकों से मिले फीडबैक पर ध्यान दें, उस अनुसार कार्यप्रणाली में सुधार लाने का प्रयास करें. युवा वर्ग सामाजिक दायरा बढ़ाने का प्रयास करें. काम में संतुष्टि ढूंढने का प्रयास करें. पारिवारिक मामलों में किसी की कही गई कड़वी बातों को दिल पर न लें, क्योंकि वे क्षणिक क्रोध में कही गई हो सकती हैं. मौसमी परिवर्तन का असर आपकी सेहत पर पड़ता दिखाई देगा, जिस कारण सेहत नरम होने की आशंका है.
इस राशि के फाइनेंस डिपार्टमेंट में काम करने वाले लोगों के लिए आज का दिन चुनौतीपूर्ण हो सकता है. ऑफिस के कार्यों में प्रैक्टिकल अप्रोच अपनाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें.साझेदारी में काम करने वाले लोगों का आपसी तालमेल कुछ बिगड़ने की आशंका है. व्यसन और बुरी आदतों के लती दोस्तों से दूरी बनाकर रखें, अन्यथा लोग आपको भी उनके जैसा समझ सकते हैं. परिवार में शुभ समाचार प्राप्ति की संभावना है. खानपानी में लापरवाही के कारण कमजोरी और आंखों में दर्द की समस्या महसूस करेंगे.
मकर राशि के लोगों पर ऑफिस में काम का दबाव बढ़ सकता है, जिस कारण कार्य पूरा करने में पूरा दिन बीतने वाला है. व्यापारी वर्ग कर्ज चुकाने की ओर एक कदम आगे बढ़ेंगे. युवा वर्ग कार्यक्षमता में सुधार लाने का प्रयास करें. सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से लाभ कमाने वाले लोगों के लिए आज का दिन शुभ साबित हो सकता है. निवेश संबंधी कार्यों की रूपरेखा पहले से तैयार करें जिससे अन्य कार्यों पर इसका कोई प्रभाव न पड़े. घर का माहौल शांत रखें, आपके पक्षपात वाले व्यवहार के कारण माहौल के अशांत होने की आशंका है. धूल मिट्टी और प्रदूषित वातावरण में सेहत खराब होने की आशंका है, इसलिए सेहत को लेकर पहले से ही सतर्क रहें.
इस राशि के लोगों के करियर को नई दिशा मिलेगी, नौकरी की तलाश कर लोगों को शुभ समाचार मिलने की संभावना है. व्यवसाय में आपकी उपस्थिति अनिवार्य होगी, इसलिए आज के दिन यात्रा करने से बचें. युवाओं को समय के साथ खुद को अपडेट करने का प्रयास करना चाहिए, इसके लिए कोई नया कोर्स या स्किल सीखना फायदेमंद रहेगा. रिश्तेदारों से मनमुटाव हो तो इसे बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिश करें. गर्भवती महिला सेहत का ध्यान रखें क्योंकि गलत खान पान और समय पर खानपान न करने की वजह से सेहत नरम होने की आशंका है.
मीन राशि के लोग दस्तावेज को संभालकर रखें क्योंकि समय पर इनके न मिलने से कार्यों में देरी होने की आशंका है. व्यापारियों को कर्मचारियों से काम लेते समय सौम्य व्यवहार अपनाना होगा, जिससे कार्यस्थल का माहौल अच्छा बना रहे. अतिथि आगमन की संभावना है, जिस कारण घर की व्यवस्था में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. सूर्य प्राणायाम करें, यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ आप में ऊर्जा के स्तर को भी बढ़ाएगा. बड़े बुजुर्गों का मान सम्मान करें, उनके साथ बैठकर बातचीत भी करें क्योंकि उनकी सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. गिरकर चोट लगने की संभावना है, इसलिए चलते वक्त अलर्ट रहें और सावधानी बरतें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़