मोमोज बेहद पॉपुलर डिश हैं लेकिन सेहत के लिए यह हानिकारक है. दरअसल मोमोज में पत्ता गोभी, पनीर या फिर चिकन की स्टफिंग होती है. अगर मोमोज ठीक से स्टीम नहीं होता है तो इसमें टैमवॉर्म हो सकते हैं जो कि सेहत के लिए खतरनाक है. कई बार मोमोज में खराब सब्जी और चिकन की स्टफिंग होती है जिस वजह से पेट खराब हो सकता है.
मोमोज को लाल चटनी के साथ खाया जाता है. लंबे समय तक मोमोज और चटनी का सेवन करने से पेट में जलन, सीने में, हार्ट रेट बढ़ने की समस्या हो सकती है. क्योंकि मोमोज के साथ बनने वाली चटनी में जर्वेटिव, आर्टिफिशियस इंग्रीडिएंट्स, केमिकल और कलर मिलाएं जाते हैं जो कि हार्ट हेल्थ का रिस्क बढ़ाते हैं.
नूडल्स पॉपुलर चाइनीज डिश हैं इंडिया में नूडल्स को काफी पसंद किया जाता है. नूडल्स का सेवन करने से फेफड़ों, लिवर और किडनी को नुकसान होता है. दरअसल नूडल्स में अजीनोमोटो मिलाया जाता है जो कि हेल्थ के लिए बेहद खतरनाक होता है.
नूडल्स और मोमोज दोनों ही सेहत के लिए नुकसानकारी है. दोनों में ज्यादा कौन सा नुकसानदायक है इस बारे में बता पाना थोड़ा मुश्किल हैं क्योंकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप नूडल्स कहां खाते हैं. किस तेल और इंग्रीडिएंट्स से नूडल्स और मोमोज बने हैं.
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़