Blockbuster Film Of 2002: दर्शकों को हॉरर जॉनर फिल्म काफी पसंद आती है और ये फिल्में न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में पसंद की जाती है. ऐसी ही एक हॉरर फिल्म जो करीब दो दशक पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. ये एक लो बजट फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजाया था. बता दें कि ये फिल्म केवल 5 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई थी और उसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 340 फीसदी का मुनाफा कमाया था. आइए जानते है फिल्म का नाम-
हिंदी सिनेमा में कम बजट वाली कई फिल्में बनी और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपना जबरदस्त धमाका भी मचाया है. हॉरर जॉनर की फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आती है. ऐसे में हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में है जो कम बजट में बनी और बॉक्स ऑफिस पर छा गई. इस फिल्म ने 58 अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म को भी टक्कर दे दी थी. ये फिल्म साल 2002 में आई थी.
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे है वो 'राज' है. 'राज' फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में डिनो मोरिया और बिपाशा बशु लीड रोल में नजर आए थे. इन दोनों की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीता था. इनके साथ-साथ फिल्म में मालिनी शर्मा, विश्वजीत प्रधान और आशुतोष राणा जैसे सितारे भी नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. दर्शकों को भी इस फिल्म की कहानी काफी पसंद आई थी.
फिल्म 'राज' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा था. इस फिल्म ने बजट से 300 फीसदी ज्यादा कमाई की थी और मेकर्स मालामाल हो गए थे. इस फिल्म को देख दर्शकों की रूह कांप गई थी. फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स के बाहर भीड़ लगी हुई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, फिल्म केवल 5.25 करोड़ रुपये में बनी थी और इसने कमाई बजट से 7 गुना से ज्यादा की थी. ये रिकॉर्ड अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.
बता दें कि फिल्म 'राज' साल 2002 की हाईएस्ट ग्रोसिंग साबित हुई थी. इसने बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म 'देवदास' को भी पीछे छोड़ दिया था. 'देवदास' में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे. 'देवदास' ने बजट से 41.67 फीसदी मुनाफा कमाया था.
बता दें कि फिल्म 'देवदास' अपने में ही एक रिकॉर्ड है. इस फिल्म के तीनों लीड रोल ने यानी शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय ने अवॉर्ड जीता था. IMDb की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'देवदास' ने अपने नाम कुल मिलाकर 58 अवार्ड किए थे. वहीं फिल्म 'राज' को IMDb ने 6.6 रेटिंग दी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़