Advertisement
trendingPhotos2633392
photoDetails1hindi

रोज डे पर सिर्फ गुलाब नहीं, इन तरीकों से कराएं अपने पार्टनर को स्पेशल फील

Valentine Week 2025: फरवरी का महीना कपल्स के लिए काफी महत्व रखता है इसकी शुरुआत 7 फरवरी से होती है, जो 14 तारीख तक रहती है.

1/5

फरवरी का महिना कपल्स के लिए काफी बढ़िया होता है. फरवरी में 7 से 14 तारीख तक वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया जाता है. इस वीक में पार्टनर एक दूसरे के साथ  गिफ्ट शेयर करते हैं. इस वैलेंटाइन वीक पर प्यार का इजहार करना काफी आसान होता है. दरअसल 7 फरवरी से रोज डे के साथ इसकी शुरुआत होती है और फिर सप्ताह भर प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, के साथ बढ़ता है. 

 

2/5

आप वैलेंटाइन वीक पर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक या प्यार भरे गाने फिल्म का प्रोग्राम बना सकते हैं. जिससे आपके रिश्ते और भी मजबूत हो जाएंगे.

 

हैंड रिटेन लेटर

3/5
हैंड रिटेन लेटर

आप अपने पार्टनर के  साथ प्यार बढ़ाने के लिए और उसे स्पेशल फील कराने के लिए हैंड रिटेन लव लेटर लिख सकते हैं.

 

गुलाब

4/5
गुलाब

आप अपनी पार्टनर के लिए गुलाबों का बना बुके भी दे सकते हैं, जिससे आपकी पार्टनर को स्पेशल फिल होगा. इसे और भी स्पेशल बनाने के लिए आप बुके में मौजूद हर फूल के ऊपर छोटे कार्ड लगाएं. ये आपकी पार्टनर को काफी पसंद आएगा.

 

स्क्रैपबुक

5/5
स्क्रैपबुक

वैलेंटाइन वीक पर पार्टनर के लिए आप एक स्क्रैपबुक बना सकते हैं जिसमें आप दोनों की तस्वीरों से भरें. दरअसल फोटो के साथ आप हैंड रिटेन नोट्स लिखे जो आपकी पार्टनर काफी स्पेशल फिल कराएगा. आप इसमें सूखे गुलाब की पंखुड़ियां भी रख सकते हैं

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़