Advertisement
trendingPhotos2633985
photoDetails1hindi

उम्र 30 साल, संपत्‍त‍ि पौने दो लाख करोड़; कौन है ये लड़की जो ईशा अंबानी को देती है मात

Ananya Birla Business: कुमार मंगलम ब‍िरला की बेटी अनन्या बिड़ला कारोबारी जगत में तेजी से आगे बढ़ रही हैं. सिंगिंग की दुन‍िया से अलग होने के बाद उन्‍होंने एक और नया वेंचर शुरू क‍िया है. इस बार उन्‍होंने ब्यूटी और कॉस्मेटिक सेक्शन आगे बढ़ने का फैसला क‍िया है. अनन्या ब‍िरला की कंपनी 2025 तक नेशनल लेवल पर ब्यूटी और पर्सनल केयर ब्रांड की सीरीज शुरू करने के लिए तैयार है.

1/5

प‍िछले द‍िनों नीता अंबानी ने 40 अंडर 40 की लिस्ट में शाम‍िल अनन्या बिड़ला को यंग बिजनेसवुमन के अवार्ड से सम्मानित किया था. अनन्या पापा के ब‍िजनेस को संभालने के अलावा अपने ब‍िजनेस वेंचर भी तेजी से आगे बढ़ा रही हैं. वह ब्‍यूटी ब्रांड शुरू करने से पहले माइक्रोफाइनेंस कंपनी Svatantra Microfin की फाउंडर हैं. इसके अलावा वह एमपॉवर की भी संस्‍थापक हैं.

2/5

अनन्या ने शुरुआत में म्यूजिक की दुन‍िया में कदम रखा था. उन्‍होंने कई शो परफॉर्म किये. लेक‍िन प‍िता के ब‍िजनेस को आगे बढ़ाने के लिए वह सब छोड़कर ब‍िजनेस जगत में उतर गईं. फोर्ब्‍स के अनुसार कुमार मंगलम बिड़ला की नेटवर्थ 21.4 ब‍िल‍ियन डॉलर है और उनका वर्ल्‍ड रैंक‍िंग में 92वां नंबर है. देश के अमीरों की ल‍िस्‍ट में वह सातवें नंबर पर हैं.

3/5

अनन्या ने यूके में ऑक्सफोर्ड यून‍िवर्स‍िटी से इकोनॉम‍िक्‍स और मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन क‍िया है. अपने ब‍िजनेस को संभालने के अलावा वह आदित्य ब‍िरला ग्रुप की कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के बोर्ड में बतौर डायरेक्टर काम करती हैं.

4/5

लेक‍िन शायद ही आपको पता हो क‍ि अनन्या ब‍िरला देश की अमीर बेटी के तौर पर भी पहचानी जाती हैं. कुमार मंगलम ब‍िरला की अरबों की संपत्ति के अलावा उनकी अपनी नेटवर्थ करीब पौने दो लाख करोड़ रुपये है. बॉलीवुड शादी डॉट कॉम के अनुसार 30 साल की उम्र में अनन्या के पास 1,77,864 करोड़ की संपत्‍त‍ि है.

5/5

इस संपत्‍त‍ि के साथ वह ईशा अंबानी से भी आगे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईशा अंबानी की नेटवर्थ 835 करोड़ रुपये है. अनन्या की सोशल मीड‍िया पर भी जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग है. इंस्‍टाग्राम पर उनके करीब 8 लाख फॉलोअर्स हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़