Advertisement
trendingPhotos2634181
photoDetails1hindi

बॉलीवुड का सबसे बड़ा फ्लॉप हीरो, 12 साल में नहीं दी 1 भी हिट, फिर भी 4700 करोड़ का है मालिक; ऐसे करता है कमाई

Bollywood Biggest Flop Actor: बॉलीवुड में हर साल कई नए चेहरे आते हैं, लेकिन कुछ ही कलाकार यहां टिक पाते हैं. कई एक्टर्स अपनी पहली फिल्म के बाद ही गुमनामी में चले जाते हैं, तो कुछ कोशिशें करने के बावजूद सफल नहीं हो पाते. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जो एक्टिंग में खास कमाल नहीं दिखा पाते, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में दूसरी राह पकड़कर सफलता हासिल कर लेते हैं. ऐसा ही एक स्टार किड के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसने एक्टिंग में खुद को साबित करने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी और अब बड़े बिजनेसमैन बन चुके हैं. 

कौन है ये बॉलीवुड का फ्लॉप एक्टर?

1/5
कौन है ये बॉलीवुड का फ्लॉप एक्टर?

इस स्टार किड ने सिर्फ तीन सालों तक बॉलीवुड में बतौर हीरो काम किया, लेकिन उसे एक भी हिट फिल्म नहीं मिली. इस एक्टर के पिता फिल्म इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. उन्होंने सैफ अली खान, बॉबी देओल, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और अजय देवगन जैसे स्टार्स की फिल्में प्रोड्यूस की हैं. अपने बेटे को भी उन्होंने बड़े पैमाने पर लॉन्च किया था, लेकिन दर्शकों को उनका काम पसंद नहीं आया. इस एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में एक रोमांटिक फिल्म से की थी.

12 साल में की 2 फिल्में, दोनों रहीं फ्लॉप

2/5
12 साल में की 2 फिल्में, दोनों रहीं फ्लॉप

हालांकि, ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई. इसके बाद उन्होंने 2016 में एक और फिल्म में काम किया, लेकिन यहां भी नाकामी ही हाथ लगी. हम बात कर रहे हैं फिल्म प्रोड्यूसर और टिप्स इंडस्ट्री के मालिक रमेश तौरानी के बेटे गिरीश कुमार की. गिरीश ने साल 2013 में फिल्म 'रमैया वस्तावैया' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उन्होंने श्रुति हासन के साथ रोमांस किया था. हालांकि, उनकी ये डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इसके बावजूद गिरीश को अपनी एक्टिंग सुधारने का एक और मौका मिला.

4700 करोड़ के हैं मालिक

3/5
4700 करोड़ के हैं मालिक

साल 2016 में वे फिल्म 'लवशुदा' में नजर आए, लेकिन ये फिल्म भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. लगातार दो फ्लॉप के बाद गिरीश ने फिल्मों से दूरी बना ली और एक अलग रास्ता चुना. गिरीश ने एक्टिंग छोड़ने के बाद अपने पिता और चाचा के साथ फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा. अब वे ‘टिप्स इंडस्ट्री’ के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) हैं और म्यूजिक से लेकर फिल्मों के निर्माण और डिस्ट्रीब्यूशन का पूरा काम संभालते हैं. उनकी कंपनी टिप्स इंडस्ट्रीज की कुल नेटवर्थ करीब 4700 करोड़ रुपये है. 

गुपचुप की थी शादी, सालों बाद किया था खुलासा

4/5
गुपचुप की थी शादी, सालों बाद किया था खुलासा

एक्टिंग में असफल होने के बावजूद गिरीश ने अपने परिवार के फिल्मी बिजनेस में बड़ी भूमिका निभानी शुरू कर दी. अब वे अपनी कंपनी के लिए नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं और फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल प्रोड्यूसर बन चुके हैं. गिरीश की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड कृष्णा मंगवानी से शादी कर ली थी. खास बात ये है कि उनकी शादी बेहद गुपचुप तरीके से हुई थी, जिसे उन्होंने एक साल तक छुपाए रखा और 2017 में खुलासा किया. 

संभाल रहे हैं पिता का बिजनेस

5/5
संभाल रहे हैं पिता का बिजनेस

इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. गिरीश हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. इसलिए उनकी शादी को लेकर भी ज्यादा चर्चा नहीं हुई थी. अब गिरीश पर्दे के पीछे रहकर फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. जहां एक समय वह एक सफल एक्टर बनने का सपना देख रहे थे, वहीं अब वे एक सक्सेसफुल फिल्म निर्माता के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं. एक्टिंग भले ही उनके लिए सही राह न रही हो, लेकिन प्रोड्यूसर बनने के बाद वे अपने पिता के बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़