Bollywood Top Actress Sister: इंडस्ट्री में आज भी ऐसे कई कलाकार हैं, जिनकी बहन या भाई के बारे में ज्यादातर लोग आज भी जानते, जबकि वो भी फिल्मों या टीवी शो में नजर आ चुके हैं होते हैं, लेकिन बावजूद इसके लोग ये पता नहीं कर पाते कि ये इंडस्ट्री की टॉप हीरो या हीरोइन की बहन या भाई हो सकते हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कई फिल्मों और टीवी शो में काम कर चुकी हैं, लेकिन बेहद ही कम लोग ये जानते होंगे कि वो बॉलीवुड की एक टॉप एक्ट्रेस के बहन है.
आज हम आपको ऐसे ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया. उसने टीवी सीरियल से शुरुआत की और फिर फिल्मों में भी काम किया. परिवार का फिल्मी बैकग्राउंड होने के चलते उसे एक्टिंग में दिलचस्पी थी. क्योंकि इसके पिता एक फिल्म डयारेक्टर हैं और बहन बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस है. इनकी फैन फॉलोइंग भी उनकी बहन से कम नहीं है. क्या आप बता सकते हैं कौन हैं ये?
दरअसल, हम यहां यामी गौतम की छोटी बहन सुरीली गौतम की बात कर रहे हैं, जो उनकी तरह ही एक स्टाइलिश और खूबसूरत पर्सनालिटी हैं. उनका जन्म 1990 में हुआ था और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मोहाली के YPS स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के एसडी कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया. पढ़ाई खत्म करने के बाद सुरीली अपनी बहन यामी के साथ मुंबई आ गईं, जहां उन्होंने इवेंट मैनेजमेंट की पढ़ाई की.
इसी दौरान उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने की ठानी और ऑडिशन देने लगीं. सुरीली की यामी के साथ बॉन्डिंग काफी खास है और दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं, जिनको खूब पसंद किया जाता है. सुरीली ने 2008 में छोटे पर्दे से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उन्होंने टीवी सीरियल मीत मिला दे रब्बा में काम किया, जिससे उन्हें पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने पंजाबी फिल्म 'पावर कट' से बड़े पर्दे पर कदम रखा.
एक्टिंग की दुनिया में उनकी रुचि उनकी बहन और पिता से आई, जो खुद एक पंजाबी फिल्म डायरेक्टर हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. हालांकि, उन्हें उतनी लोकप्रियता नहीं मिली जितनी उनकी बहन यामी को मिली, लेकिन वो हमेशा अपनी सादगी और स्टाइल की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इतना ही नहीं, उनकी फैन फॉलोइंग भी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस या उनकी बहन यामी से कम नहीं है. फैंस उनको बेहद प्यार करते हैं.
सुरीली ने 2013 में दिवंगत कॉमेडियन जसपाल भट्टी के बेटे जसराज सिंह भट्टी से शादी की थी. शादी के बाद भी उन्होंने अपने करियर को जारी रखा और फिल्मों के साथ-साथ टीवी शोज में काम किया. जसराज और सुरीली का एक प्यारा सा बेटा भी है, जिसके साथ वे अपनी फैमिली लाइफ एंजॉय करती हैं. सुरीली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिनको खूब पसंद किया जाता है.
उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. बता दें, सुरीली गौतम अपनी खूबसूरती, सिंपल लुक और फैशन सेंस की वजह से लोगों के बीच काफी पसंद की जाती हैं. उनकी तस्वीरों और वीडियोज पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं. वे भले ही बॉलीवुड में यामी की तरह सुपरस्टार न बनी हों, लेकिन अपनी अलग पहचान और स्टाइल से उन्होंने अपने चाहने वालों के दिलों में खास जगह बनाई है. उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर फैंस में हमेशा दिलचस्प बनी रहती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़