Advertisement
trendingPhotos2634040
photoDetails1hindi

Loveyapa Screening पर साथ नजर आए शाहरुख, आमिर और सलमान खान..दिखा याराना

Loveyapa Screening Photos: बुधवार की रात 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जिसमें बॉलीवुड के तीनों खान के साथ फिल्मी दुनिया के कई बड़े दिग्गज सितारे पहुंचे. इनके पहुंचने से इवेंट में चार चांद लग गया है. वहीं, तीनों खान को लंबे वक्त के बाद साथ देख फैंस काफी ज्यादा खुश दिखें. आप भी देखें फोटो...

 

1/5

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा 7 फरवरी को रिलीज हो रही है. ऐसे में बुधवार को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. वहीं, इस कार्यक्रम की शोभा तब अधिक बढ़ गई. जब लोगों ने लंबे समय के बाद बॉलीवुड के तीनों खान को एक साथ देखा. 

 

2/5

बॉलीवुड के तीन खान यानी की शाहरुख, आमिर और सलमान खान लवयापा की स्पेशल स्क्रीनिंग में साथ नजर आए. शाहरुख खान स्क्रीनिंग में ब्लू शर्ट और डेनिम जींस पहने हुए नजर आए. उन्होंने कार से निकलते हुए आमिर को किस किया और गले भी मिले. वहीं, शाहरुख ने आमिर और जुनैद संग पोज भी दिए.

 

3/5

वहीं, सलमान खान की भी आमिर संग अच्छी दोस्ती दिखी. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और कैमरे में पोज दिए. इस दौरान सलमान खान ने ग्रीन टीशर्ट और डेनिम पहन रखी थी. जैसे ही स्क्रीनिंग की फोटो वीडियो सामने आई वैसे ही फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आएं. 

 

4/5

इसके अलावा लवयापा की स्क्रीनिंग में हनी सिंह भी पहुंचे. हनी सिंह ने पर्पल कलर ऑउटफिट पहना हुआ है. साथ ही वो आमिर के साथ हाथ जोड़कर पोज दिए. इसके अलावा एक्टर आयुष्मान खुराना भी स्क्रीनिंग में नजर आए. वो अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ नजर आए. 

 

5/5

इन तमाम सितारों के साथ कई फिल्मी सितारे इस स्क्रीनिंग में नजर आए. आमिर खान की बेटी आयरा खान और उनके दामाद नूपुर शिखरे भी स्क्रनिंग में पहुंचे. आमिर खान भी अपनी बेटी और दामाद के संग पोज देते हुए दिखे. साथ ही आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव और एक्ट्रेस जूही चावला भी इस दौरान नजर आईं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़