Burj Al Arab Hotel: इस होटल में मेहमानों को शाही अंदाज में स्वागत किया जाता है, जिसमें हेलीकॉप्टर ट्रांसफर और रोल्स-रॉयस लिमोजिन की सवारी शामिल होती है.
दुबई की पहचान बन चुका 'बुर्ज अल अरब' (Burj Al Arab) होटल अपनी अनूठी बनावट, लग्जरी सुविधाओं और बेहतरीन मेहमाननवाज़ी के लिए जाना जाता है. यह दुनिया का इकलौता ऐसा होटल है जिसे "10-स्टार" होटल का दर्जा दिया जाता है.
हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसे 7-स्टार होटल माना जाता है. यह होटल दुबई के एक आर्टिफिशियल आइलैंड पर स्थित है और अपनी शाही सुविधाओं की वजह से एक अलग पहचान रखता है.
यह आलीशान होटल 321 मीटर ऊंचा है और इसका निर्माण वर्ष 1999 में पूरा हुआ था. इसकी डिज़ाइनिंग ब्रिटिश आर्किटेक्ट टॉम राइट ने की है. बुर्ज अल अरब अपनी भव्यता और लग्ज़री सुविधाओं के कारण दुनिया भर के वीआईपी और सेलेब्रिटीज़ को आकर्षित करता है.
इसके इंटीरियर की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी सजावट में 24 कैरेट सोने की परतें लगाई गई हैं. यहां के झूमर और डुप्लेक्स सुइट्स किसी शाही महल से कम नहीं लगते.
होटल में कुल 202 डुप्लेक्स सुइट्स हैं, जिनमें से हर एक में हर्मेस (Hermès) ब्रांड की लग्ज़री सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा, होटल के फ्लोर-टू-सीलिंग विंडोज़ से अरब सागर का बेहतरीन नज़ारा देखने को मिलता है.
अगर आप इस होटल में ठहरने का सपना देख रहे हैं, तो आपको अपनी जेब काफी ढीली करनी पड़ेगी. बुर्ज अल अरब में एक रात रुकने के लिए आपको करीब 10 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं. यहां मेहमानों को शाही अंदाज में स्वागत किया जाता है, जिसमें हेलीकॉप्टर ट्रांसफर और रोल्स-रॉयस लिमोज़िन की सवारी शामिल होती है.
इस अल्ट्रा लग्जरी होटल में प्रत्येक गेस्ट के लिए 24x7 पर्सनल बटलर की सुविधा होती है. होटल में 8:1 का स्टाफ-टू-गेस्ट रेशिय है, जिससे हर मेहमान को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता है. होटल परिसर में इनफिनिटी पूल और प्राइवेट बीच भी मौजूद है, जहां गेस्ट समुद्र किनारे रिलैक्स कर सकते हैं.
इस होटल में गोल्ड फेशियल और डायमंड मसाज जैसी विशेष स्पा सेवाएं भी हैं. साथ ही 8 वर्ल्ड-क्लास रेस्टोरेंट भी हैं. जहां दुनिया भर की बेहतरीन डिशेज़ का आनंद लिया जा सकता है. बुर्ज अल अरब आपको को शाही ज़िंदगी का एहसास कराता है. यही कारण है कि दुनियाभर के लोग इसे "10-स्टार" होटल का दर्जा देते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़