Milkipur By Election: मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए हुए मतदान के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा."
Trending Photos
Milkipur By Election: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भाजपा और प्रशासन पर धांधली के गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं. संसद जाने से पहले मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा का यही तरीका है चुनाव जीतने का. चुनाव आयोग निष्क्रिय हो गया है. लोकतंत्र की रक्षा करने वाला तंत्र ही ध्वस्त हो गया है."
फर्जी वोटिंग और बूथ कैप्चरिंग के आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर में मतदान के दौरान पुलिस-प्रशासन ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया. समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंटों को धमकाया गया, तो कई स्थानों पर उन्हें बैठने भी नहीं दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थित लोगों ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए फर्जी वोटिंग करवाई और अराजकता फैलाई.
उन्होंने बताया कि बूथ संख्या 158 पर खुद एसडीएम ने चुनाव आयोग से बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. अखिलेश के मुताबिक, "फर्जी वोटिंग का आलम यह था कि एक व्यक्ति ने छह बार वोट डाल दिया, जिसे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने खुद रंगे हाथों पकड़ा."
"चुनाव आयोग मर गया है"
सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र खत्म करने का आरोप लगाते हुए कहा, "यह उपचुनाव बस एक औपचारिकता बनकर रह गया. प्रशासन खुलेआम भाजपा का साथ दे रहा है और चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है." उन्होंने कहा कि भाजपा को हार का इतना डर था कि उन्होंने निष्पक्ष चुनाव की संभावनाओं को ही खत्म कर दिया. उन्होंने कहा, "यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है. चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा."
निष्पक्ष चुनाव की मांग
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का भरोसा बनाए रखने के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया बेहद जरूरी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आयोग इस मामले में ठोस कदम उठाएगा.
अखिलेश के आरोपों पर रवि किशन का जवाब
वहीं बीजेपी ने अखिलेश के बयान पर पलट वार किया है. भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव के पोल पर आप जीते तो छाती पीट-पीटकर तबाही कर दिये थे. पूरा पार्लियामेंट के बाहर सब माहौल लालन-लाल हो गया था. अब उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिये कि चुनाव आयोग मर गया है. देखो यह गलत है राजनीति में इस तरह का दो रहा पर नहीं चलते. तब उन्होंन सवाल क्यों नहीं खड़े किये जब लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आए थे.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ayodhya Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : अभी ठीक कर दूंगा...मिल्कीपुर उपचुनाव में SP प्रत्याशी अजीत प्रसाद की बौखलाहट, BJP एजेंट पर भड़के