Ghaziabad Haranandipuram Township: जल्द ही गाजियाबाद में नई टाउनशिर बसाई जाएगी. जिसके लिए 8 गांवों की जमीनों को चिन्हित करने के साथ ही गाटा संख्या की लिस्ट भी पब्लिक की गई है.
दरअसल, लंबे समय से गाजियाबाद में एक नई टाउनशिप हरनंदीपुरम बसाने की योजना बनी है. इसी के लिए आठ गांवों की करीब 462 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएगी. जीडीए ने टाउनशिप के विकास के लिए जमीन चिन्हित कर ली है.
इन गांवों के करीब 839 गाटों की संख्या को शेयर किया है, जिससे इसकी बिक्री की जाए. ये सभी आठ गांव राजनगर एक्सटेंशन के पास बसे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा जमीन नंगला फिरोज मोहनपुर गांव की है. करीब 20 साल बाद जीडीए नई टाउनशिप का विकास करेगा.
गाटों की संख्या शेयर करने के बाद जीडीए ने 15 दिन के अंदर आपत्ति मांगी है. जो आपत्ति जताएगा उसकी सभी तरह की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. अगर किसी को गाटा संख्या से जुड़ी कोई भी आपत्ति है, तो वह प्राधिकरण से संपर्क कर सकता है.
कहा जा रहा है भू-धारकों से यह भूमि प्राधिकरण की जनहितैषी योजना के तहत खरीदी जाएगी. गाटा संख्या के भू-धारकों से संपर्क करके उनसे सहमति बनाकर प्रस्ताव मांगा गया है. प्राधिकरण की तरफ से जारी गाटा की लिस्ट में 839 गाटा शामिल हैं.
इसमें सबसे ज्यादा 239 गाटा नंगला फिरोज मोहनपुर गांव की है. फिरचंपत नगर गांव के 182 गाटा, शमशेर गांव के 173 गाटा, भोवापुर गांव के 111 गाटा, निज मोरटा गांव के 64 गाटा, भनैडा खुर्द गांव के 31 गाटा, मथुरापुर के 24 गाटा और मोरटा के 15 गाटा शामिल हैं.
हरनंदीपुरम टाउनशिप योजना के तहत करीब 521 हेक्टेयर जमीन आने की उम्मीद लगाई गई है. इसमें करीब 27 हेक्टेयर जमीन ग्राम समाज की और काश्तकारों की 462 हेक्टेयर जमीन शामिल है. इसके अलावा जीडीए पहले ही 19 हेक्टेयर हासिल कर चुका है. करीब 11 हेक्टेयर जमीन का प्राधिकरण के पास लैंड बैंक मौजूद है.
इन सभी जमीनों को मिलाकर एक नई टाउनशिप बसाया जाएगा. इस टाउनशिप को हाईटेक तरीके से बसाया जाएगा. जिसमें पानी और बिजली की बचत के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने की भी तैयारी है.
इसमें टाउनशिप में वॉटर मैनेजमेंट पूरी तरह से एआई के आधार पर होंगे, जिससे पानी की ज्यादा बचत होगी. इस टाउनशिप में एआई की इस्तेमाल से पानी के पाइप लाइन में किसी भी समस्या का तुरंत पता चलेगा. इसके साथ ही घरों की छतों पर सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे.