जेल से रिहा हिस्ट्रीशीटर ने आधी रात काटा भौकाल, कारों के काफिले में निकला, गाड़ियों की तलाशी में निकली नोटों की गड्डियां
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2634192

जेल से रिहा हिस्ट्रीशीटर ने आधी रात काटा भौकाल, कारों के काफिले में निकला, गाड़ियों की तलाशी में निकली नोटों की गड्डियां

Azamgarh News: आजमगढ़, गोरखपुर और जौनपुर के हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव को जेल से रिहा होते ही हवाबाजी महंगी पड़ गई. जौनपुर जेल से रिहा होते ही अमरजीत आधा दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ रात में निकला तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया. हालांकि कई गाड़ियां फरार हो गईं लेकिन पकड़ी गई गाड़ियों की तलाशी में 5 लाख से ज्यादा कैश बरामद हुआ है. 

जेल से रिहा हिस्ट्रीशीटर ने आधी रात काटा भौकाल, कारों के काफिले में निकला, गाड़ियों की तलाशी में निकली नोटों की गड्डियां

आजमगढ़/वेदेन्द्र प्रताप शर्मा: जौनपुर जेल से रिहा होते ही हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव ने अपने अंदाज में एंट्री मारी.  आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ जबरदस्त भौकाल बनाते हुए वह निकला, लेकिन पुलिस की नजरों से बच नहीं सका. पुलिस ने जब काफिले को रोका और गाड़ियों की तलाशी ली, तो 5 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद हुई.  हालांकि, इस दौरान कई गाड़ियां फरार होने में कामयाब रहीं.  

पुलिस ने काफिला रोका तो कई गाड़ियां फरार  
पुलिस द्वारा अमरजीत यादव को देर रात जिले के सिधारी थाने लाया. पुलिस अधिकारियों और जेल प्रशासन ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है और कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.  

29 आपराधिक मुकदमे दर्ज  
अमरजीत यादव आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके खिलाफ आजमगढ़, गोरखपुर और जौनपुर में कुल 29 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. कल रात पुलिस ने उसके काफिले में शामिल स्कॉर्पियो और थार सहित कई गाड़ियों को कब्जे में ले लिया. इस मामले को लेकर जिले के एसपी ग्रामीण समेत अन्य अधिकारी देर रात तक बैठक करते रहे.  

परिवार का आरोप – पुलिस ने जबरन हिरासत में लिया  
मामले की सूचना मिलते ही अमरजीत का भाई रंजीत और उसकी मां सिधारी थाने पहुंच गए. भाई और मां का कहना है कि हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद अमरजीत पहले जौनपुर जेल से रिहा हुआ और फिर आजमगढ़ जेल आया. लेकिन जेल से निकलते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और मिलने तक नहीं दिया जा रहा.  

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और गाड़ियों से बरामद रकम को लेकर पूछताछ जारी है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Azamgarh Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : 10 महीने का दुधमुहां बच्चा छत से फेंका... बलिया में मां ने क्यों उठाया ये खतरनाक कदम

 

 

Trending news