Bareilly Latest News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौका देने वाला मामला आया है. जहां पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में करोडों का घोटाला किया गया. आइए जानते हैं कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
Trending Photos
Bareilly Hindi News/अजय कश्यप: बरेली के खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है. एंटी करप्शन की टीम ने जांच के बाद नायब तहसीलदार और लेखपाल समेत 28 लोगों पर धोखाधड़ी और सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज किया है.
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के तहत छह ग्रामोद्योग संस्थानों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया. इन संस्थानों ने भूमि अभिलेखों और अन्य दस्तावेजों में हेरफेर कर ऋण लिया. सत्यापन में नायब तहसीलदार और लेखपाल की मिलीभगत सामने आई. ऋण प्राप्त करने के बाद संस्थान के पदाधिकारी फरार हो गए.
त्रिस्तरीय जांच में खुलासा
घोटाले की शिकायत लखनऊ स्थित खादी ग्रामोद्योग मुख्यालय में हुई थी. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने त्रिस्तरीय जांच कराई. जांच में आरोप सही पाए गए. इसके बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) को मामले की जांच सौंपी गई.
जांच में आरोप साबित
एंटी करप्शन की जांच में पाया गया कि ऋण स्वीकृति के दौरान भूमि अभिलेखों की सत्यता की सही तरीके से जांच नहीं की गई. फर्जी दस्तावेजों को मान्यता देकर करोड़ों रुपये का गबन किया गया.
किन संस्थानों पर हुआ मामला दर्ज?
गायत्री ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, 77 ए सुरेश शर्मा नगर, बरेली
सगीर ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, ग्राम टांडा आठ बिस्वां, रिछा
सीमा ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, बरेली
स्वास्तिक ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, गांव रजऊ परसपुर, बरेली
शुक्ला गुड़ खंडसारी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, फरीदपुर
जेएमडी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, ईए-6/267 नरकुलागंज, बरेली
सरकारी साख पर सवाल
इस घोटाले ने सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं. सरकारी धन का दुरुपयोग और अधिकारियों की मिलीभगत से विभागीय साख को भारी नुकसान हुआ है.
आगे की प्रक्रिया
मामले में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी हो रही है. सरकारी धन की वसूली और दोषियों को सजा दिलाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
इसे भी पढे़ं: टिनशेड डाल रातोंरात बना ली मस्जिद, गुपचुप हुई नमाज के बाद मचा बवाल, सात आरोपियों को दबोचा
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Bareilly Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !