Lucknow News: उत्तर प्रदेश के 20 पीसीएस अधिकारियों के IAS बनने का रास्ता साफ हो गया है. संघ लोकसेवा आयोग ने राज्य नियुक्ति विभाग के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. जिसके बाद अब 31 जनवरी को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक होगी.
Trending Photos
Lucknow News: यूपी के 20 पीसीएस अधिकारियों के लिए आईएएस बनने का रास्ता साफ हो गया है. इन अधिकारियों को प्रमोशन देने के लिए 31 जनवरी को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक होगी. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राज्य नियुक्ति विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
एक साथ दो चयन वर्षों के लिए डीपीसी
इस बार खास बात यह है कि एक साथ दो चयन वर्षों, 2024 और 2025, की रिक्तियों के लिए डीपीसी की जाएगी. 2024 के लिए 12 और 2025 के लिए 8 पदों पर आईएएस पदोन्नति दी जाएगी. यह पहली बार हो रहा है जब दो चयन वर्षों के लिए डीपीसी हो रही है, क्योंकि अब तक सिर्फ एक वर्ष की रिक्तियों पर ही प्रक्रिया होती थी.
पिछले वर्ष पूरी नहीं हो सकी डीपीसी प्रक्रिया
दरअसल, 2024 के लिए पहले ही 12 रिक्तियां घोषित की गई थीं, जिनमें से तीन पहले से खाली थीं. लेकिन समय पर डीपीसी नहीं होने के कारण पिछले साल यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. इस बार नियुक्ति विभाग ने केंद्र से 2025 के लिए रिक्तियां घोषित करने का अनुरोध किया, जिसे यूपीएससी ने स्वीकार कर लिया.
2008, 2009 और 2010 बैच के पीसीएस अधिकारियों को पदोन्नति
इस प्रक्रिया में 2008, 2009 और 2010 बैच के पीसीएस अधिकारियों को आईएएस पद के लिए पदोन्नति दी जाएगी. संघ लोक सेवा आयोग हर साल राज्यों के लिए आईएएस पदों पर रिक्तियां घोषित करता है, जिनके आधार पर पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया जाता है.
अब नियुक्ति विभाग ने प्रमोशन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस फैसले से पीसीएस अधिकारियों में उत्साह का माहौल है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत 12 डॉक्टरों का ट्रांसफर, लापरवाह डॉक्टरों पर डिप्टी सीएम ने गिराई गाज