UP Hindi News: यूपी के इस जिले में भी नीम करोली बाबा का मंदिर बना हुआ है. जहां पर दूर-दूर से भक्तगण दर्शन करने आते हैं. . जहां उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है.
Trending Photos
Farrukhabad Hindi News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में स्थित बाबा नीम करोली धाम के 41वें मूर्ति विग्रह स्थापना दिवस पर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए सुबह 4 बजे खोल दिए गए. इस विशेष अवसर पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
अधिकारियों ने की पूजा-अर्चना, यज्ञ में दी पूर्णाहुति
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नीब करोरी में सुबह 8:15 बजे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी महेंद्र सिंह एवं खंड विकास अधिकारी त्रिलोकचंद शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने मंदिर पहुंचकर रामचरितमानस अखंड पाठ के समापन में भाग लिया. इसके पश्चात, जिलाधिकारी ने यज्ञ में मंत्रोच्चारण के साथ पूर्णाहुति दी.
फर्रुखाबाद से पहुंचे आचार्य शशांक मिश्रा ने यज्ञ संपन्न कराया. इसके बाद जिलाधिकारी ने मंदिर में स्थापित सभी देवी-देवताओं की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भोग अर्पित किया. मंदिर में उपस्थित साधु-संतों को कंबल और दक्षिणा भेंट कर उनका सम्मान किया गया.
भंडारे में भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
पूरे दिन मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया.
पुलिस अधीक्षक ने किया दर्शन, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
सुबह 11:00 बजे पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी बाबा के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं का माल्यार्पण एवं पूजन-अर्चन किया. साथ ही, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम
मंदिर के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से बताया कि बाबा नीम करोली धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी भी भक्त को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
कैंची धाम के दर्शन का समय बदला, भक्तों के लिए जानना जरूरी
नैनीताल कैंची धाम आश्रम में दर्शन के समय में बदलाव किया गया है. आश्रम आमतौर पर सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है, लेकिन कुछ विशेष दिनों में समय में परिवर्तन किया जाता है.सोमवार को मंदिर और परिसर सुबह 6:45 बजे से रात 8:00 बजे तक खुले रहते हैं. दोपहर 12:30 बजे श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया जाता है. मंगलवार को भक्तों के लिए मंदिर सुबह 6:45 बजे से रात 9:00 बजे तक खुला रहेगा. इस दिन शाम 7:00 बजे आरती का आयोजन होगा और उसके बाद 9:00 बजे तक भजन-कीर्तन किया जाएगा.
और पढे़ं: 700 करोड़ का काला कारोबार, कानपुर की दिग्गज पान मसाला कंपनी के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड में खुलासा