700 करोड़ का काला कारोबार, कानपुर की दिग्गज पान मसाला कंपनी के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड में खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2647561

700 करोड़ का काला कारोबार, कानपुर की दिग्गज पान मसाला कंपनी के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड में खुलासा

IT Raid in Kanpur: कानपुर में एसएनके पान मसाला और उससे जुड़े कारोबारियों पर रेड की जा रही है. देश के 47 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापेमारी की है. 

kanpur News

UP Raid Latest News: कानपुर के प्रसिद्ध एसएनके पान मसाला समूह और इससे जुड़े कारोबारियों पर आयकर विभाग की छापेमारी का सिलसिला चौथे दिन भी जारी है, जांच के दौरान सामने आया है कि समूह के मालिकों ने बड़े पैमाने पर नौकरों के नाम पर संपत्तियां खरीदी हैं और बोगस फर्मों व लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप  के जरिए लगभग 700 करोड़ रुपये की फर्जी एंट्री ली गई.

देशभर में 47 स्थानों पर छापेमारी
आयकर विभाग की टीमों ने बुधवार सुबह छह बजे से इस कार्रवाई की शुरुआत की थी, जो लगातार जारी है. एसएनके समूह के मालिक नवीन कुरेले के फैक्ट्री, ऑफिस और घर समेत प्रदेशभर में 47 स्थानों पर एक साथ छापे मारे गए. 

रियल स्टेट का बड़ा कारोबार
एसएनके ग्रुप का दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में रियल स्टेट का बड़ा कारोबार है. SNK ग्रुप का 400 करोड़ से अधिक का कारोबार पहले ही पाया गया था. पिछले साल अक्टूबर में भी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की लखनऊ, गुरुग्राम और दिल्ली की टीमों ने कार्रवाई की थी.  2018-19 में SNK ब्रांड लॉन्च किया था. टैक्स चोरी के मामले को सुपाड़ी कारोबारी के यहां  छापेमारी चल रही है. 

 और पढे़ं: 400 करोड़ का खजाना! कानपुर के बड़े पान मसाला कारोबार के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड में खुलासा

Trending news