सुरंग से निकला विशालकाय अजगर लापता, मेरठ की कॉलोनियों में लगे पोस्टर, आबादी वाले इलाकों में अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2647299

सुरंग से निकला विशालकाय अजगर लापता, मेरठ की कॉलोनियों में लगे पोस्टर, आबादी वाले इलाकों में अलर्ट

Pythons In Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ से अजगरों से भरी सुरंग की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जो इन दिनों लोगों की नींदे उड़ा रखी है. वन विभाग की टीम अजगरों की तलाश में लगी हुई है.  
 

Meerut News, AI Photo

Pythons In Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में अजगरों की मौजूदगी ने इलाके में खौफ का माहौल बना दिया है. ये विशाल अजगर कई जानवरों का शिकार कर चुके थे. स्थानीय लोग भयभीत हैं कि कहीं कोई इंसान इन अजगरों का निवाला न बन जाए. वन विभाग की टीम उन्हें पकड़ने में जुटी है. 

जानकारी के मुताबिक, जागृति विहार सेक्टर-2 के घने पेड़ों वाले इलाके में एक सुरंग मिली है, जिसमें से लगातार अजगर निकल रहे हैं. अब तक वन विभाग की टीम दो अजगरों को रेस्क्यू कर चुकी है, लेकिन 30 फीट लंबा एक विशालकाय अजगर अभी भी पकड़ से बाहर है.

अजगर के ‘गुमशुदा’ होने के लगे पोस्टर
वन विभाग की सुस्त कार्रवाई से नाराज सीसीएसयू के छात्र नेता विनीत चपराना ने अजगर के ‘गुमशुदा’ होने के पोस्टर लगा दिए हैं. उनका कहना है कि इतने बड़े सांप के खुले में घूमने से इंसानों और जानवरों की जान को खतरा हो सकता है.

सुरंग से रोज निकल रहे अजगर, बढ़ा डर
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुरंग से रोज अजगर निकल रहे हैं, जो आसपास के इलाके में दहशत फैला रहे हैं. कई पालतू जानवर लापता हो चुके हैं, जिससे लोगों को आशंका है कि ये अजगर उन्हें अपना शिकार बना चुके हैं.

वन विभाग की उदासीनता पर आक्रोश
इलाके में अजगरों की मौजूदगी की सूचना कई दिनों पहले वन विभाग को दी गई थी, लेकिन अब तक कोई बड़ा अभियान नहीं चलाया गया. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस संकट का समाधान निकाला जाए, ताकि इलाके में शांति लौट सके. 

वीडियो देखें:  मेरठ में लापता 30 फीट का अजगर, चस्पा पोस्टर, सुरंग से निकले कई अजगर, सुराग देने पर इनाम

मेरठ में मिली अजगरों से भरी सुरंग, 12 से 30 फीट तक लंबे अजगरों ने किए कई शिकार, दहशत में कई मोहल्ले

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Meerut Hindi News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Trending news