वर्दी वाले का बेटा गुंडा, 20 गाड़ियों के शीशे चकनाचूर किए, गंदी-गंदी गालियां बकता रहा, बेबस देखती रही पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2647237

वर्दी वाले का बेटा गुंडा, 20 गाड़ियों के शीशे चकनाचूर किए, गंदी-गंदी गालियां बकता रहा, बेबस देखती रही पुलिस

Bijnor Latest News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर सिपाही के बेटे की दबंग देखने को मिली. उसने करीब 20 गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले. इस घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. 

Bijnor News

Bijnor Hindi News: बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक सिपाही के बेटे ने जमकर उत्पात मचाया. सिपाही के बेटे ने शराब के नशे में धुत होकर कॉलोनी में खड़ी करीब 20 गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.... 

गाड़ियों में तोड़फोड़, लोगों को धमकाया
दरअसल, ये मामला शहर कोतवाली इलाके की आवास विकास कॉलोनी की है. जहां पर सिपाही विनय भारद्वाज के बेटे प्रिंस भारद्वाज ने शराब के नशे में धुत होकर कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ-साथ कॉलोनीवासियों को भी धमकाया. जब लोगों ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने पुलिस का रौब दिखाते हुए गंदी-गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

पुलिस के सामने भी दिखाया दबंगई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी का गुस्सा तब भी शांत नहीं हुआ. पुलिस की मौजूदगी में भी वह कॉलोनीवासियों को गालियां देता रहा.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
यह पूरी वारदात कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि प्रिंस भारद्वाज शराब के नशे में गाड़ियों के शीशे तोड़ रहा है और लोगों से बदसलूकी कर रहा है. 

एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार
कॉलोनी के लोगों ने इस घटना को लेकर बिजनौर एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

और पढे़ं: मेरठ में मिली अजगरों से भरी सुरंग, 12 से 30 फीट तक लंबे अजगरों ने किए कई शिकार, दहशत में कई मोहल्ले

वेस्ट यूपी वाले सावधान, महाशिवरात्रि पर ये बड़ा हाईवे बंद रहेगा, ट्रैफिक डायवर्जन होगा

Trending news