यूपी के इस जिले में विराजमान हैं मूंछों वाले हनुमान, 200 साल पुराने सिद्धपीठ में होती है हर मुराद पूरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2647206

यूपी के इस जिले में विराजमान हैं मूंछों वाले हनुमान, 200 साल पुराने सिद्धपीठ में होती है हर मुराद पूरी

Lord Hanuman with moustache: यह मंदिर न केवल अपनी विशेष मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल भी है. मंदिर में विशेष रूप से मूंछों वाले हनुमान जी पूजे जाते हैं.यह मूर्ति बहुत ही आकर्षक और अद्वितीय है, और इसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं.

Aligarh News

Lord Hanuman with moustache: भगवान हनुमान के मंदिर भारत के लगभग हर कोने में पाए जाते हैं. भगवान हनुमान को हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण देवता माना जाता है, जो अपनी शक्ति, वीरता और भक्ति के लिए जाने जाते हैं. भारत में बहुत से ऐसे मंदिर है जो अपने अनोखेपन के लिए जाने जाते हैं.अलग-अलग मंदिरों में भगवान हनुमान अलग-अलग रूपों में मौजूद हैं. कहीं मां अंजनी की गोद में हैं तो कहीं बाल रूप में हैं. यूपी की तालानगरी अलीगढ़ में एक ऐसा ही खास और अनोखा मंदिर है जहां पर मूछों वाले हनुमान जी का मंदिर है. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां मूंछों वाले हनुमान जी विराजमान हैं. ये मंदिर अलीगढ़ के महावीर गंज में स्थित है और यह मंदिर करीब 150-200 साल पुराना है. 

Aligarh Exhibition: अलीगढ़ का अनोखा 'महाकुंभ', 145 साल पुरानी नुमाइश, जहां हिन्दू-मुस्लिम और ईसाई सब होते हैं शरीक

दूर-दूर से आते हैं भक्त, होती है मनोकामना पूरी
इस मंदिर की मान्यताएं बहुत अधिक हैं और इसे एक सिद्ध पीठ के रूप में जाना जाता है. मंदिर के पुजारी बताते हैं कि इस मंदिर के प्रत्येक भक्त की मनोकामना पूरी होती है और इसलिए यहां पर दर्शन के लिए लोग बहुत दूर से आते हैं. यहां लखनऊ, दिल्ली, कानपुर और इलाहाबाद तक से लोग मूछों वाले भगवान हनुमान का दर्शन करने पहुंचते हैं. यहां पर बहुत से मंदिर है पर इसकी मान्यता भी काफी है. यहां काफी लोग ऐसे भी आते हैं जिनका कहना होता है कि वह मनोकामना पूरी होने के बाद दोबारा आकर हनुमान जी का आभार व्यक्त करने आते हैं.

सिद्ध पीठ मंदिर, टीले पर मूर्ति
यह मंदिर भगवान हनुमान के मूंछों वाले रूप के साथ एक सिद्ध पीठ है. इसकी मूर्ति टीले पर स्थित है. यहां के लोग भगवान हनुमान की मूंछ भी देख सकते हैं. मूंछ वाले हनुमान जी का दर्शन अपने आप में अद्वितीय अनुभव होता है. इस मंदिर में आने वाले लोग आनंद की अनुभूति पाते हैं. मंदिर में बहुत भारी भीड़ आती है और भोग लगाने के लिए लाइन लगती है. लोग अपनी मनोकामनाओं को लेकर यहां बड़ी उत्सुकता से आते हैं.

डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

यहां 50 रुपये में उठाएं बोटिंग को लुत्फ, यूपी के इस जिले में लीजिए नैनीताल-मसूरी का मजा

100 रुपये में दुबई जैसा रोमांचक सफर, यूपी के इस जिले में देखें 25 देशों की 1 इंच से लेकर 5 फीट तक की दुर्लभ मछलियां 

अलीगढ़ में 300 साल की जामा मस्जिद को लेकर हिंदू-मुस्लिमों में विवाद, औरंगजेब के पोते के शासन में बनी, बहादुर शाह जफर के वंशज ने भी ठोका दावा

 

Trending news