बदजुबान सपा नेता के बचाव में उतरे अखिलेश, सीएम योगी पर टिप्पणी का नहीं दे पाए जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2647418

बदजुबान सपा नेता के बचाव में उतरे अखिलेश, सीएम योगी पर टिप्पणी का नहीं दे पाए जवाब

SP Akhilesh Yadav Controversial statement: सपा नेता की विवादित टिप्पणी पर अखिलेश यादव उनके बचाव में उतर आए, लेकिन मुख्यमंत्री योगी पर की गई टिप्पणी का स्पष्ट जवाब नहीं दे सके. इस दौरान महाकुंभ को भी लेकर योगी सरकार को घेरने की कोशिश किए. 

 

Akhilesh Yadav, CM Yogi,  Mahakumbh 2025

Akhilesh Yadav attack on CM Yogi Adityanath: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला. इस दौरान कहा कि सरकार महाकुंभ में आई अव्यवस्थाओं और बदइंतजामी को छिपाने की कोशिश कर रही है.

इन्वेस्टमेंट और एमओयू पर सवाल
अखिलेश यादव ने इन्वेस्टर समिट में हुए एमओयू पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार सही पॉलिसी बनाने में नाकाम रही, जिसकी वजह से निवेश नहीं आ पाया. ये भी कहा कि बीजेपी ने जो इन्वेस्टर समिट कराए थे, उनमें जो भी एमओयू साइन हुए थे, उसके बाद ये पॉलिसी नहीं बना पाए, इसी वजह से इन्वेस्टमेंट नहीं आया. 

कुंभ में अव्यवस्थाओं का आरोप
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि सरकार कुंभ में हुए मिस मैनेजमेंट को छिपाने के लिए सही आंकड़े जारी नहीं कर रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं, लेकिन सरकार आंकड़ा नहीं बता रही है, क्योंकि अगर इसकी स्टडी हुई तो कुंभ की अव्यवस्थाओं की पोल खुल जाएगी. 
कई बुजुर्ग श्रद्धालु जाम की भयावह तस्वीरें देखकर स्नान करने नहीं जा पाए. उन्होंने कुंभ के आयोजन को और लंबा करने की मांग भी रखी ताकि सभी श्रद्धालु स्नान कर सकें.

पुलिस पर भी साधा निशाना
अखिलेश यादव ने मनीष जगन अग्रवाल को व्यापार सभा की नई जिम्मेदारी मिलने पर टिप्पणी की. इस दौरान कहा कि बीजेपी ने पूरी पुलिस को अपने नियंत्रण में ले लिया है और प्रयागराज में कमिशनरेट की विफलता स्पष्ट है. महाकुंभ सरकार की सबसे बड़ी असफलता बन गया है. बीजेपी के लोग गलत भाषा का प्रयोग करेंगे तो समाजवादी उसी भाषा में जवाब देंगे. सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है और समाजवादी पार्टी की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही.

डिजिटल कुंभ का दावा भी खोखला
अखिलेश यादव ने डिजिटल कुंभ के दावे पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार डिजिटल कुंभ की बात कर रही थी, लेकिन अभी तक सही आंकड़े तक नहीं दे पा रही है.

मुख्यमंत्री पर भी निशाना
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार के बजट पर भी सवाल उठाया और कहा कि 40 लाख करोड़ का हिसाब नहीं दिया जा रहा है. वेबसाइट तक बंद कर दी गई है. मुख्यमंत्री जी को उनके अधिकारी बेवकूफ बना रहे हैं.

ये भी कहा कि सम्राट हर्षवर्धन के समय हर धर्म के लोग कुंभ में शामिल होते थे और दान-पुण्य करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा. योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री ने इतनी बार डुबकी मारी, लेकिन अगर उन्होंने कोई दान किया हो तो बता दें.

मुस्लिम समाज को धन्यवाद
अखिलेश यादव ने कुंभ के दौरान मुस्लिम समाज की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि हम मुस्लिम भाइयों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने अपने घरों में श्रद्धालुओं को रुकने और खाने की व्यवस्था कराई. कई श्रद्धालु मस्जिदों में भी रुके. 

403 सीटों पर 420 बीसी नहीं चलेगी
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर चुनावी मुद्दों को लेकर भी हमला बोला और कहा कि 2024 के चुनाव में जनता ने संकेत दे दिया है कि 2027 में बीजेपी की "420 बीसी" नहीं चलेगी. उन्होंने 144 साल वाले कुंभ के दावे को भी झूठ करार देते हुए कहा कि "प्लैनेट्स की मूवमेंट हमेशा एक जैसी रहती है, इसलिए कुंभ हमेशा से होता आया है। सरकार झूठ फैला रही है. 

और पढे़ं:  कौन हैं सीएम योगी पर भद्दी टिप्पणी करने वाला मनीष जगन अग्रवाल, पुलिस ने रात को उठाया, भेजा जेल, भड़की सपा

कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्‍सी का शो रद्द?, अपर्णा यादव ने DGP को लिखा पत्र

Trending news