Lucknow Anubhav Singh Bassi News: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने अनुभव सिंह बस्सी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन पर कॉमेडी शो में अश्लीलता फैलाने के आरोप लगाए गए हैं.
Trending Photos
Lucknow News: रणवीर अल्लाहाबादिया के बाद अब कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी पर अश्लीलता फैलाने को लेकर गाज गिरी है. मेरठ के रहने वाले अनुभव सिंह बस्सी के लखनऊ में होने वाले शो को को रद्द कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखा था. इसके बाद यह शो कैंसल हो गया है. इंडियॉज गॉट लेटेंट शो में माता पिता के बीच सेक्स और रिलेशनशिप को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया के कमेंट के बाद काफी बवाल हुआ था. उनके खिलाफ महाराष्ट्र और कई अन्य शहरोंम ें एफआईआर दर्ज की गई हैं.
डीजीपी को लिखा पत्र
डीजीपी प्रशांत कुमार को लिखे पत्र में अपर्णा यादव ने लिखा, सोशल मीडिया से पता चला है कि 15 फरवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अनुभव सिंह बस्सी का कॉमेडी शो होने वाला है. अनुभव सिंह बस्सी के यूट्यूब चैनल पर उनके पिछले शो देखने से पता चला है कि उनके शो में अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
इस तरह के कार्यक्रम नहीं होने चाहिए
अपर्णा यादव ने आगे लिखा, इसलिए आपसे अपेक्षा है कि आप कृपया सुनिश्चित करें कि इस प्रस्तावित कार्यक्रम और स्टैंड-अप कलाकारों के ऐसे अन्य कार्यक्रमों में महिलाओं के बारे में न तो कोई अभद्र शब्द कहे जाएं और न ही कोई अशोभनीय टिप्पणी की जाए. संभव हो तो ऐसे कार्यक्रमों को रदृद किया जाना चाहिए और भविष्य में इनके लिए अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाला शो रद्द
अपर्णा यादव ने कहा कि बस्सी के शो की बुकिंग चल रही है. शो में उनका अश्लील कमेंट होता है. लोगों को हंसाने के नाम पर अश्लील टिप्पणियां की जाती हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 294 में स्पष्ट है कि अश्लीलता कानूनी अपराध है. अपर्णा यादव ने कहा कि इस संबंध में वह सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिलेंगी. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इसका संज्ञान लिया जाएगा. बता दें कि लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 15 फरवरी को शो होना था, जो रद्द हो गया है.
यह भी पढ़ें : Sitapur News: उन्नाव रेप पीड़िता जैसा होगा हाल! जेल में बंद कांग्रेस सांसद पर लगा ये संगीन आरोप
यह भी पढ़ें : UP News: सीएम योगी का तीन अफसरों पर एक्शन, अरबों का भूमि घोटाला, एक बर्खास्त और बरेली-मऊ के एडीएम सस्पेंड