बिजली बिल में भारी छूट की अवधि बढ़ी, यूपी में 30 लाख बकायेदारों को मिलेगा जबरदस्त फायदा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2647765

बिजली बिल में भारी छूट की अवधि बढ़ी, यूपी में 30 लाख बकायेदारों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बिजली के बकाया बिल का भुगतान करने पर मिलने वाली छूट की अविधि बढ़ गई है. पहले इसकी आखिरी तारीख 15 फरवरी था.  बिजली विभाग की इस घोषणा से यूपी में 30 लाख बकायादारों को जबरदस्त फायदा होगा. 

बिजली बिल में भारी छूट की अवधि बढ़ी, यूपी में 30 लाख बकायेदारों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

लखनऊ: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. बकायेदारों  के लिए एकमुश्त समाधान योजना (OTS) के तीसरे चरण की अवधि को 28 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है. पहले यह योजना 15 फरवरी तक ही लागू थी, लेकिन बकाया भुगतान की धीमी रफ्तार को देखते हुए सरकार ने इसकी अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है.

क्या है OTS योजना ?
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने उपभोक्ताओं को पुराने बिजली बिलों में राहत देने के लिए यह योजना चलाई थी. योजना के तहत दिसंबर में रजिस्ट्रेशन कराने पर अधिक छूट दी गई थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, ब्याज में छूट घटती चली गई.

हालांकि, उपभोक्ताओं ने इस योजना में उम्मीद के मुताबिक रुचि नहीं दिखाई. 37.50 लाख बकायेदारों में से अब तक सिर्फ 8 लाख लोगों ने ही बकाया जमा किया है. इससे पावर कॉरपोरेशन को 522 करोड़ रुपये ही मिल पाए, जबकि कुल बकाया 5,416 करोड़ रुपये है. 

किन जिलों में बकाया ज्यादा ?
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम  के 21 जिलों में बड़े पैमाने पर बिजली बिल बकाया है. खासकर आगरा, मथुरा, एटा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, बांदा, झांसी, कानपुर और कानपुर देहात में उपभोक्ताओं ने OTS योजना में कम ही भागीदारी दिखाई.

अब भी मौका है !
अगर आपने अब तक अपना बिजली बिल नहीं भरा है तो यह अवसर गंवाने की गलती न करें. 28 फरवरी तक बढ़ी इस योजना का लाभ उठाकर आप बिल पर मिलने वाली छूट का फायदा ले सकते हैं और ब्याज में राहत पा सकते हैं. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के उद्योगपति दामाद पर यूपी में केस दर्ज, बड़ी ट्रैक्टर कंपनी के मालिक हैं निखिल नंदा

 

Trending news