Mahakumabh in Fire: महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. जिसके बाद दमकल की टीम वहां पर पहुच गई और आग को काबू करने में जुट गई है.
Trending Photos
Mahakumabh 2025: महाकुंभ नगर में एक बार फिर आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. यह घटना सेक्टर 18-19 स्थित नरेंद्र नंद के पंडाल में घटी, जहां अचानक आग भड़क उठी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं.
महाकुंभ में बढ़ती आग की घटनाएं
यह महाकुंभ में आग लगने की चौथी बड़ी घटना है। इससे पहले भी कई स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं
19 जनवरी: सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी, जिससे 180 कॉटेज जलकर खाक हो गए.
30 जनवरी: सेक्टर 22 में आग लगने से 15 टेंट जल गए.
7 फरवरी: सेक्टर 18 के शंकराचार्य मार्ग पर लगी आग में 22 पंडाल जलकर राख हो गए.
15 फरवरी: एक बार फिर सेक्टर 18-19 में आग भड़क उठी, जिसे दमकल विभाग ने बुझा लिया.
नोटों से भरे बैग भी जले
चश्मदीदों के अनुसार, श्रीरामचरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर में भी आग लगी, जहां सभी लोग पहले ही जा चुके थे. शिविर में रखी कुर्सियां, टेंट, और खाने-पीने का सामान जल गया. बताया जा रहा है कि वहां रखे तीन बैग में नोट भरे थे, जिनमें से एक बैग सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि दो बैग जलने की आशंका है.
शनिवार शाम करीब 6 बजे, श्रीरामचरित मानस सत्संग प्रचार मंडल के शिविर में आग लग गई. दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक पंडाल और अलमारी में रखा सामान जल चुका था.
प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता
महाकुंभ में 28 दिनों में चार बार आग लग चुकी है, जिससे प्रशासन चौकन्ना हो गया है. सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है और पंडालों में अग्निशमन उपकरणों की जांच तेज कर दी गई है. महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
वीडियो देखें: महाकुंभ नगर में फिर लगी आग, लवकुश सेवा मंडल का शिविर जलकर हुआ राख
अखाड़ों में कौन सबसे पढ़ा लिखा, डॉक्टर-प्रोफेसर से लेकर इंजीनियरों की पूरी फौज