Badaun News: अमिताभ बच्चन के उद्योगपति दामाद पर यूपी में केस दर्ज, बड़ी ट्रैक्टर कंपनी के मालिक हैं निखिल नंदा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2647526

Badaun News: अमिताभ बच्चन के उद्योगपति दामाद पर यूपी में केस दर्ज, बड़ी ट्रैक्टर कंपनी के मालिक हैं निखिल नंदा

Budaun News: बदायूं जिले में अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा समेत 9 लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है, अमिताभ बच्चन के दामाद और उनकी कम्पनियों के कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने ट्रैक्टर डीलर जितेंद्र सिंह पर मानसिक रुप से इतना दबाव बनाया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली. 

Badaun News: अमिताभ बच्चन के उद्योगपति दामाद पर यूपी में केस दर्ज, बड़ी ट्रैक्टर कंपनी के मालिक हैं निखिल नंदा

Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक ट्रैक्टर एजेंसी डीलर की आत्महत्या के मामले में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह मामला कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ, जिसमें आरोप लगाया गया है कि डीलर पर लगातार बिक्री बढ़ाने का दबाव बनाया जा रहा था और एजेंसी का लाइसेंस रद्द करने की धमकी दी जा रही थी, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.

क्या है पूरा मामला ?
बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र सिंह (40)  की "जय किसान ट्रेडर्स फार्म ट्रैक ट्रैक्टर" नाम से ट्रैक्टर एजेंसी थी. जितेंद्र पहले अपने पार्टनर लल्ला बाबू के साथ काम कर रहे थे, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते लल्ला बाबू जेल चले गए और जितेंद्र को एजेंसी अकेले संभालनी पड़ी.

परिवार का आरोप है कि कंपनी के अधिकारी और फाइनेंसर जितेंद्र पर  बिक्री बढ़ाने के लिए दबाव बना रहे थे. उनका कहना था कि अगर बिक्री नहीं बढ़ाई गई तो एजेंसी का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और जितेंद्र को इतना परेशान किया जाएगा कि उसकी  पूरी संपत्ति बिक जाएगी.

धमकी के बाद आत्महत्या
परिवार के अनुसार, 21 नवंबर 2024 को कंपनी के अधिकारियों ने एजेंसी पर आकर जितेंद्र को डांटा, धमकाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. इस दबाव से परेशान होकर अगले दिन 22 नवंबर की सुबह जितेंद्र ने आत्महत्या कर ली.

कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ केस
जितेंद्र के भाई ज्ञानेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस अधिकारियों से भी गुहार लगाई गई, लेकिन जब कहीं सुनवाई नहीं हुई, तो परिवार को कोर्ट जाना पड़ा. न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद  9 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है. 

किन लोगों पर दर्ज हुआ केस ? 
इस मामले में  निखिल नंदा (अमिताभ बच्चन के दामाद) सहित  9 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें शामिल हैं:  
1. निखिल नंदा (सीओएम, फार्म ट्रैक)
2. आशीष बालियान (एरिया मैनेजर)
3. सुमित राघव (सेल्स मैनेजर)
4. दिनेश पंत (बरेली हेड)
5. पंकज भाकर (फाइनेंस कलेक्शन)
6. अमित पंत (सेल्स मैनेजर)
7. नीरज मेहरा (सेल्स हेड)
8. शिशांत गुप्ता (डीलर, शाहजहांपुर)
9. एक अज्ञात व्यक्ति

क्या कह रही पुलिस ?
बदायूं पुलिस ने बताया कि निखिल नंदा का नाम एफआईआर में दर्ज किया गया है, लेकिन उनका पता बदायूं का लिखा गया है, जिसकी जांच की जा रही है. आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और मामले की गहन विवेचना  शुरू कर दी गई है.

क्या मिलेगा पीड़ित परिवार को न्याय ?
मृतक के परिवार का कहना है कि अगर कंपनी के अधिकारियों ने मानसिक प्रताड़ना नहीं दी होती, तो जितेंद्र आज जिंदा होते. अब देखना होगा कि इस हाई-प्रोफाइल केस में पुलिस कितनी तेजी से जांच करती है और दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: मुठभेड़ में अपराधियों को मारने वाला भी पापी? परेशान एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ने प्रेमानंद महाराज से पूछा सवाल, मिली अनोखी सलाह

 

Trending news