UP Government Marriage Scheme: यूपी में शादी करने वालों के लिए योगी सरकार बेहतरीन योजना चला रही है. बेटी की शादी के लिए इस योजना का लाभ लेकर विवाह में होने वाले खर्चे को कम कर सकते हैं.
Trending Photos
UP Government Marriage Scheme: शादियों का सीजन शुरू हो गया है. अगर आपभी अविवाहित हैं और शादी करने का विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. शादी के खर्चे न उठा पाने वाले लोग योगी सरकार की 'शादी अनुदान योजना' का लाभ उठा सकते हैं. योगी सरकार गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए शादी अनुदान योजना चला रखी है. आइये जानते हैं योजना के बारे में....
यूपी में योगी सरकार दे रही ये लाभ
दरअसल, योगी सरकार प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए अपनी बेटियों की शादी के लिए शादी अनुदान योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत योगी सरकार जरूरतमंद परिवारों को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता करती है. इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
ये होनी चाहिए शर्त
योगी सरकार ने शादी अनुदान योजना गरीब और पिछले वर्ग के परिवारों के लिए बनाई है. इसके तहत लाभ उन्हीं परिवार को मिलता है, जिनकी सालाना कमाई एक लाख रुपये से कम है. खास बात यह है कि योगी सरकार इस योजना का लाभ सिर्फ बेटी की शादियों के लिए ही देती है.
कैसे करें आवेदन
योगी सरकार की शादी अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए घर बैठे ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद डिटेल भरनी होगी. फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक ओटीटी प्राप्त होगा. ओटीटी के बाद आपको अपनी आय, जाति और अन्य जरूरी कागजात अपलोड करने होंगे. इसके बाद वेरिफाई होने के बाद आपके खाते में 20 हजार रुपये आ जाएंगे.
यह भी पढ़ें : यूपी में विवाह पंजीकरण जरूरी, भूल गए हों तो घर बैठे ऐसे करा लें रजिस्ट्रेशन
यह भी पढ़ें : Lucknow News: कौन हैं सीएम योगी पर भद्दी टिप्पणी करने वाला मनीष जगन अग्रवाल, पुलिस ने रात को उठाया, भेजा जेल, भड़की सपा