Wedding News: दुल्हन की विदाई के पहले पहुंचा पहला पति, सड़क पर ड्रामा, सुहागरात की हसरत लेकर बैरंग लौटा दूल्हा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2647670

Wedding News: दुल्हन की विदाई के पहले पहुंचा पहला पति, सड़क पर ड्रामा, सुहागरात की हसरत लेकर बैरंग लौटा दूल्हा

Kanpur Latest News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौका देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर दुल्हन के विवाई के पहले ही उसका पहला पति आ गया. जिसके बाद दुल्हा बिना दुल्हन के ही बारात लेकर वापस चला गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...  

Kanpur News, AI photo

Kanpur Hindi News: फर्ज कीजिए, शादी का माहौल है और हर तरफ खुशियां छाई हुई हैं, लेकिन अचानक माहौल बदल जाता है. जी हां, ऐसा ही कुछ कानपुर में एक शादी समारोह के दौरान हुआ. धूमधाम से शादी हुई और सात फेरे भी लिए गए, लेकिन जब विदाई की तैयारी चल रही थी, तभी अचानक दुल्हन का पहला पति वहां आ पहुंचा. उसने शादी का विरोध किया, जिससे माहौल गरमा गया. बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को बुलाना पड़ा, और आखिरकार दूल्हा बिना दुल्हन के ही बारात लेकर लौट गया. 

तीन साल पहले हुई थी कोर्ट मैरिज
चकेरी में बुधवार रात सनिगवां के एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह हो रहा था. क्षेत्र के ही एक युवक की बारात बड़े धूमधाम से वहां पहुंची. सभी रस्में निभाई गईं, जयमाल हुआ, सात फेरे लिए गए, लेकिन जब अगले दिन विदाई की तैयारी हो रही थी, तभी युवती का पहला पति वहां पहुंच गया. उसने दावा किया कि उसकी और दुल्हन की तीन साल पहले कोर्ट मैरिज हो चुकी है. हालांकि, कुछ महीने पहले दोनों के बीच विवाद हुआ, और युवती उसे छोड़कर अपने मायके चली गई.

पहले पति के दावे से मचा हड़कंप
पहले पति की बात सुनकर दूल्हे और उसके परिवार वालों के होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल हंगामा शुरू कर दिया और डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पूछताछ के दौरान खुद युवती ने भी यह स्वीकार किया कि उसकी पहले शादी हो चुकी थी और वह अब अपने पहले पति को छोड़ चुकी है. उसने दूल्हे के साथ ससुराल जाने से साफ इनकार कर दिया.

बिना दुल्हन लौट गई बारात
दुल्हन के इनकार करने के बाद कोई रास्ता न देखते हुए बारात को बिना दुल्हन ही लौटना पड़ा. हालांकि, इस पूरे मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी. चौकी प्रभारी अंकित खटाना ने बताया कि चूंकि किसी ने कोई तहरीर नहीं दी, इसलिए कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई. 

और पढे़ं: खुल गया नीम करोली बाबा का धाम, जानें कब और कैसे होता है मंदिर में दर्शन

700 करोड़ का काला कारोबार, कानपुर की दिग्गज पान मसाला कंपनी के ठिकानों पर इनकम टैक्स रेड में खुलासा

 

Trending news