Mahakumbh Toll Tax 2025 in UP: प्रयागराज में इस बार आयोजित महाकुंभ कई मायनों में खास बन चुका है. आपको बता दें कि महाकुंभ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. चाहे वह 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम में स्नान का हो, या फिर सुरक्षा से लेकर खाने-पीने की व्यवस्थाओं का. अब एक नया रिकॉर्ड बन चुका है.
Trending Photos
Toll Tax at Prayagraj Mirzapur toll plaza: महाकुंभ इस बार कई नए रिकॉर्ड बना रहा है. अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं, और इसी के साथ प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर वाहनों की भारी आवाजाही देखने को मिली है. इस मार्ग से अब तक 66 लाख से अधिक वाहन गुजर चुके हैं, जिससे 50 करोड़ रुपए से अधिक का टोल टैक्स वसूला गया है.
वाहनों की ऐतिहासिक संख्या
महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस मार्ग से बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे. टोल प्लाजा से मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन औसतन तीन लाख वाहन इस मार्ग से गुजरे, जिनमें सबसे ज्यादा संख्या चार पहिया वाहनों और बसों की रही.
महाकुंभ से विंध्याचल धाम तक यात्रा
महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी धाम के दर्शन के लिए पहुंचे. दर्शन के बाद वे अपने-अपने राज्यों के लिए रवाना हुए. खासकर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के भक्तों की संख्या अधिक रही.
प्रशासन की प्रतिक्रिया
प्रयागराज की डीएम ने बताया कि महाकुंभ के दौरान 66 लाख से अधिक वाहन टोल प्लाजा से गुजरे हैं, जो एक नया रिकॉर्ड है. इस दौरान कहा कि प्रशासन की ओर से ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.
और पढे़ं: प्रयागराज एयरपोर्ट ने दी दिल्ली-मुंबई को टक्कर, महाकुंभ के लिए 17 शहरों से सीधी उड़ानें