Mathura Latest News: उत्तर प्रदेश के मथुरा एक अजाबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर एक नर्स ने भगवान श्रीकृष्ण से शादी रचाई है. आपको बता दे कि इस शादी में परिवार वाले ही नहीं बल्कि रिश्तेदारों ने भी भाग लिया.
Trending Photos
Mathura Hindi News: बैंड-बाजे की धुन पर नाचते बराती, पारंपरिक रस्मों की गूंज और भक्तिमय वातावरण यह किसी आम शादी का दृश्य नहीं था, बल्कि यह एक अनोखी शादी थी, जिसमें दुल्हन अपना जीवन श्रीकृष्ण को समर्पित कर दिया.
भक्ति का मार्ग और विवाह का संकल्प
पेशे से नर्स ज्योति पिछले एक वर्ष से वृंदावन में रहकर कृष्ण भक्ति में लीन थीं. भक्ति की राह पर चलते हुए उन्होंने निश्चय किया कि वे किसी मानव से नहीं, बल्कि स्वयं श्रीकृष्ण से विवाह करेंगी. इस निर्णय को उनके परिवार और गुरुओं ने भी सहर्ष स्वीकार किया.
शादी की रस्में पूरी श्रद्धा से संपन्न
हरे कृष्णा धाम सोसाइटी में पारंपरिक विधि-विधान से विवाह संपन्न हुआ. शादी में हर वह रस्म निभाई गई, जो किसी अन्य विवाह में होती है. कन्यादान, सात फेरे और मंगल गीतों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम. ज्योति के गुरु डॉ. गौतम ने उनका कन्यादान किया, जबकि उनके पिता विवेकानंद महाराज ने इस निर्णय पर गर्व व्यक्त किया.
सपने हकीकत बने
विवाह के बाद ज्योति ने भावुक होकर कहा कि जो सपने मुझे रात में आते थे, वे आज दिन के उजाले में सच हो गए हैं. इस दिव्य आयोजन में उनके परिजनों और रिश्तेदारों ने भी भाग लिया और नाच-गाने के साथ अपनी खुशी जाहिर की.