UP News: काशी विश्वनाथ में कई किमी लंबी लाइनें, छह घंटे में दर्शन, अयोध्या में भी लाखों श्रद्धालु का सैलाब उमड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2648221

UP News: काशी विश्वनाथ में कई किमी लंबी लाइनें, छह घंटे में दर्शन, अयोध्या में भी लाखों श्रद्धालु का सैलाब उमड़ा

UP News: महाकुंभ जाने वाले अब काशी और अयोध्या का रूख कर रहे हैं. इसके साथ ही वीकेंड पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी हुई है. ऐसे में काशी में 20 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं. वहीं, बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए 5-6 घंटे का वक्त लग रहा है. पढ़िए पूरी डिटेल

UP News

UP News: अयोध्या और काशी में वीकेंड पर भक्तों की भयंकर भीड़ उमड़ी हुई है. काशी में 20 लाख भक्त पहुंचे हुए हैं. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. 26 फरवरी तक गंगा आरती को रोक दिया गया है. शाम 6 बजे के बाद गंगा में नावें नहीं चलेंगी. रविवार सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर विश्वनाथ मंदिर के कपाट खोले गए. पुजारियों ने विधि-विधान से बाबा का अभिषेक किया. इसके बाद श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. 5 किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई.

रेलवे स्टेशनों पर भयंकर भीड़
उधर, करीब 5-6 घंटे का वक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने में लग रहा है. हालात ऐसे हैं कि रेलवे स्टेशनों पर भी भयंकर भीड़ है. मधुबनी के दिलीप ने बताया कि मैं 24 घंटे से ट्रेन का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन ट्रेन अब तक नहीं आई है. वहीं, राम नगरी अयोध्या में 5 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं. हनुमान गढ़ी में भी पैर रखने की जगह नहीं है. श्रद्धालुओं की 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है. सुबह 6 बजे से रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी है.
 
गंगा आरती पर रोक 
पुलिस बॉर्डर पर ही गाड़ियों को पार्क करवा रही है. इसके चलते श्रद्धालुओं को 10 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है. 26 फरवरी तक सुरक्षा कारणों से गंगा आरती पर भी रोक लगा दी गई है. जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है, जिससे लोगों को दर्शन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. रविवार सुबह 2:45 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में महादेव के पट खोले गए. पुजारियों ने विधि-विधान से बाबा का अभिषेक किया और भव्य मंगला आरती का आयोजन हुआ. पूरे मंदिर परिसर में 'हर-हर महादेव' के जयघोष गूंज उठे. 

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: प्रयागराज रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों पर खचाखच भीड़, झूंसी से छिवकी तक सैलाब, आपातकालीन योजना लागू

Trending news