Bhadohi Masjid News: उत्तर प्रदेश में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी है. कुशीनगर, बहराइच और संभल में भी बुलडोजर एक्शन में कई निर्माण जमीदोज किए गए. ताजा मामला भदोही जिले का है जहां पर मस्जिद बनाने का आरोप है..पढ़िए खबर
Trending Photos
Bhadohi Latest News in Hindi: उत्तर प्रदेश के भदोही करीब डेढ़ साल से अवैध मस्जिद का निर्माण किया जा रहा था. काफी समय तक इसकी भनक स्थानीय लोगों को नहीं लगी. मस्जिद की इमारत पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे थे. जब इस भवन ने मस्जिद जैसा रूप लिया तो लोग भौचक्के रह गए. ये अवैध निर्माण हाजी कमरुद्दीन के द्वारा बनवाया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी गई. बिना इजाजत के बनवाये जा रहे एक मदरसे के निर्माण कार्य को पुलिस ने फिलहाल रोक दिया है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित थाना प्रभारी को शनिवार शाम लाइन हाजिर कर दिया गया. भदोही में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है.
पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र स्थित जोधापुर गांव के रहने वाले कमरुद्दीन की पत्नी आसिया की जमीन पर पिछले करीब डेढ़ साल से एक भवन बनाया जा रहा था. इस निर्माण के दौरान इमारत का स्वरूप मस्जिद की तरह दिख रहा था. इसकी शिकायत गांव के प्रधान श्रीराम यादव ने की. उनके मुताबिक पिछली 13 फरवरी को इसे अवैध रूप से बनाए जाने का इल्जाम लगाते हुए पुलिस से शिकायत की गई थी. कोई परमीशन नहीं ली गई. इसकी जांच की जाएगी और जो भी उचित होगा किया जाएगा.
क्या कहा स्थानीय लोगों ने....
हाजी कमरूद्दीन मोहम्मद के यहां रोज बैठकें होती है. रोज चार से पांच गड़िया आती रही. इमारत को मस्जिद का रूप दिया गया. पंचायत की जमीन को हथियाने का आरोप है. ग्राम सभा के लोगों ने इसकी शिकायत की और कहा कि आगे कुछ गलत हो सकता है.
मदरसा बनाने की नहीं दी गई थी इजाजत
उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने जांच पड़ताल की. इसमें मस्जिद या मदरसा बनाने की इजाजत नहीं दिए जाने की बात सामने आई. निर्माण कराने वाले लोगों की ओर से मस्जिद या मदरसा बनवाये जाने का कोई अनुमति पत्र नहीं दिखाया गया. इस पर तत्काल निर्माण कार्य को रोक दिया गया है.
डीएम को भेजी गई जांच रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक मांगलिक ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट भेजी गई है. उनका आदेश मिलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में सुरयावा थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार गुप्ता को लापरवाही के इल्जाम में लाइन हाजिर कर दिया गया है.
कुशीनगर की मस्जिद पर बुलडोजर चला
इससे पहले कुशीनगर में की एक और मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन किया गया . बताया जाता है कि मस्जिद का निर्माण बिना नक्शा पास किए बनी थी. इस मामले की जब शिकायत की गई थी तो उसके बाद बीते साल 18 दिसंबर को इसकी जांच शुरू कर दी गई थी. मदनी मस्जिद की जांच के बाद तीन नोटिस दिए गए. नोटिस का जवाब नहीं दिया . इसके बाद 8 फरवरी तक हाईकोर्ट से स्टे लेकर मुस्लिम पक्षकारों ने योगी के बुलडोजर पर ब्रेक लगाया था. हाई कोर्ट का स्थगन आदेश आठ फरवरी को समाप्त होते ही प्रशासन ने अगले दिन रविवार को छुट्टी के दिन भारी पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर चलवाया. धार्मिक पुस्तकों को भी जमीदोज किया गया.
कुशीनगर के बाद सीतापुर में 123 साल पुरानी मस्जिद ढहाई गई, मंदिर पर भी चला बुलडोजर