Mahakumbh 2025: प्रयागराज रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों पर खचाखच भीड़, झूंसी से छिवकी तक सैलाब, आपातकालीन योजना लागू
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2648044

Mahakumbh 2025: प्रयागराज रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों पर खचाखच भीड़, झूंसी से छिवकी तक सैलाब, आपातकालीन योजना लागू

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. प्रयागराज जंक्शन पर सीधे एंट्री रोक दिया गया. पुलिस ने इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया. श्रद्धालुओं की भीड़ को डायवर्ट करके खुसरोबाग यात्री आश्रय भेजा गया. वहां से वे जंक्शन में एंट्री कर रहे थे. पढ़िए पूरी डिटेल

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में फिर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है. ऐसे में प्रयागराज जंक्शन पर सीधे एंट्री रोक दिया गया. पुलिस ने इमरजेंसी प्लान लागू किया गया है. श्रद्धालुओं की भीड़ को डायवर्ट करके खुसरोबाग यात्री आश्रय भेज दिया गया. वहां से वे जंक्शन में एंट्री कर रहे थे. भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ऑन डिमांड 100 स्पेशल समेत 300 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन कर यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाया.

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को महाकुंभ के श्रद्धालु ट्रेनों में ठूंस-ठूंस कर पहुंचे थे. गोरखपुर काशी एक्सप्रेस के एसी बोगी में जनरल जैसी भीड़ देखने को मिली. ऐसे ही सभी ट्रेनों की स्थिति दिखी. प्रयाग, झूंसी, छिवकी से लेकर प्रयागराज जंक्शन पहुंचने वाली ट्रेनें फुल थी. शाम को लौटने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. शाम पांच बजे जानसेनगंज चौराहे की ओर श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा कि पूरी सड़क पैक हो गई. कमिश्नरेट पुलिस और रेलवे ने इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया गया. जानसेनगंज से लीडर रोड होकर जंक्शन जाने वाले मार्ग को ब्लॉक कर दिया.

12 स्पेशल ट्रेनों का संचालन
उधर, सिविल लाइंस से जंक्शन पहुंच रही भीड़ को जोगीवीर चौराहे से खुसरोबाग की ओर डायवर्ट कर दिया. थोड़ी देर में चौक में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है. कोतवाली, शाहगंज, खुल्दाबाद होकर यात्रियों को खुसरोबाग में बने यात्री आश्रय में डायवर्ट किया जाने लगा. रिपोर्ट्स की मानें तो शाम 6 बजे अचानक भीड़ बढ़ गई थी. इसके बाद खुसरोबाग खोला गया. भीड़ को देखते हुए ऑन डिमांड प्रयागराज जंक्शन से 45, छिवकी रेलवे स्टेशन से 6, नैनी और सूबेदारगंज से 4-4, प्रयाग रेलवे स्टेशन से 6 फाफामऊ से 1, रामबाग से 2 और झूंसी से 12 विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया.

झूंसी और छिवकी में भीड़
रिपोर्ट्स् की मानें तो प्रयागराज जंक्शन के बाद झूंसी रेलवे स्टेशन और छिवकी रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा श्रद्धालु जुटे. कंट्रोल रूम से डीआरएम हिमांशु बडोनी समेत अन्य अधिकारी निगरानी कर रहे थे. भीड़ को देखते हुए छिवकी रेलवे स्टेशन पर यात्री आश्रय से होकर ही यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर एंट्री दिया गया था. वहीं, झूंसी में जीआरपी और आरपीएफ ने भीड़ को काबू में किया.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: दिल्ली भगदड़ हादसे में 18 लोगों की मौत, प्रयागराज, लखनऊ रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी

Trending news