Mahakumbh 2025: दिल्ली भगदड़ हादसे में 18 लोगों की मौत, प्रयागराज, लखनऊ रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2647945

Mahakumbh 2025: दिल्ली भगदड़ हादसे में 18 लोगों की मौत, प्रयागराज, लखनऊ रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में संगम स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक घायल हुए हैं. सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है. प्रयागराज स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Mahakumbh 2025

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार रात अचानक भीड़ के बेकाबू होने से भगदड़ मच गई जिसमें कम-से-कम 18 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 11 महिलाएं और 3 बच्चे हैं. यूपी के सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है. कई लोग घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. कुंभ के दौरान इससे पहले 10 फरवरी 2013 को प्रयागराज स्टेशन पर भगदड़ मची थी जिसमें 36 लोग मारे गए थे. भगदड़ की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. प्रयागराज स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

सीएम योगी ने जताया दुख
यूपी के सीएम ने भगदड़ हादसे पर शोक जताया है.  घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की है. सीएम  योगी ने कहा-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

विशेष ट्रेनों की व्यवस्था
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौजूद है.घायलों को अस्पताल ले जाया गया. अचानक बड़ी भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

कैसे हुआ हादसा
महाकुंभ के अवसर पर दो ट्रेनों के लेट होने की वजह से स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. रात को लगभग 8 बजे प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर यात्रियों ने प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में सवार होने की कोशिश के दौरान ये हादसा हुआ. कई लोग घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. कुंभ के दौरान इससे पहले 10 फरवरी 2013 को प्रयागराज स्टेशन पर भगदड़ मची थी जिसमें 36 लोग मारे गए थे.

Trending news