गाजियाबाद से खत्म होगा महाजाम, एलिवेटेड रोड से दिल्ली-मोहन नगर से लालकुआं तक तेज रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2647809

गाजियाबाद से खत्म होगा महाजाम, एलिवेटेड रोड से दिल्ली-मोहन नगर से लालकुआं तक तेज रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन

Ghaziabad Hindi News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वालें लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. क्योंकि अब उनको लंबे समय तक जाम में फंसना नहीं पडे़गा.   

 

Ghaziabad News, AI PHOTO

Ghaziabad Latest News: गाजियाबाद में जीटी रोड पर लगने वाले भीषण जाम से राहत दिलाने के लिए एक नया एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा. यह सड़क नया बस अड्डा से दौलतपुरा लोहा मंडी तक बनेगी, जिससे शहरवासियों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना के लिए अधिकारियों को तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इस प्रस्ताव को स्थानीय सांसद अतुल गर्ग ने उनके समक्ष रखा था. 

जाम से मुक्ति दिलाने की पहल
गाजियाबाद का जीटी रोड एक महत्वपूर्ण और व्यस्त मार्ग है, जहां हर दिन हजारों वाहन गुजरते हैं. भीषण ट्रैफिक के चलते यहां यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सांसद अतुल गर्ग ने बताया कि विधायक रहते हुए भी उन्होंने इस समस्या को हल करने के प्रयास किए थे और अब पुनः इसे प्राथमिकता में रखा है. एलिवेटेड रोड बनने से दिल्ली और मोहननगर की ओर से लालकुआं जाने वाले वाहन बिना किसी बाधा के सुगमता से यात्रा कर सकेंगे.

अधिकारियों को मिले निर्देश
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इस एलिवेटेड रोड के बनने से जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित होगी. 

प्रयागराज के कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में लवकुश सेवा मंडल के कैंप में आग लग गई. इस कैंप में टेंट, अनाज, और कंबल रखे थे. घटना की सूचना शाम 6:15 बजे मिली, जिसके बाद 5-7 मिनट में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया. DIG महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ. कुंभ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

और पढे़ं: कथावाचक बने यूपी के मंत्री, 3 घंटे सुनाई रामकथा, कथा वाचक फरार हुआ तो संभाली कमान 

डिलीवरी बॉय ने काटा बवाल, गाजियाबाद में फोन देर से उठाने पर चला दी गोली

Trending news