Lucknow News: लखनऊ नगर निगम ने बकाया हाउस टैक्स नहीं चुकाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है और इस मुहीम में वो सरकारी विभागों को भी बख्शने के मूड में नहीं है, निगम ने 1.70 करोड़ का टैक्स नहीं चुकाने पर PWD की 5 इमारतों को सील कर दिया है.
Trending Photos
Lucknow News: लखनऊ में नगर निगम ने बकाया टैक्स की वसूली के लिए कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार को विशेष अभियान के तहत **लोक निर्माण विभाग (PWD) की 5 बिल्डिंगों को सील कर दिया गया. इनमें गोदाम, सेंट्रल स्टोर और सेंट्रल गोदाम जैसी प्रमुख इमारतें शामिल हैं.
1.70 करोड़ रुपये का बकाया
नगर निगम के मुताबिक, PWD पर कुल 1.70 करोड़ रुपये का हाउस टैक्स बकाया था, लेकिन लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया था. नगर निगम की इस कार्रवाई का मकसद न केवल टैक्स की वसूली करना था, बल्कि शहर की नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाना भी है.
किन इमारतों पर कितना बकाया था ?
PWD के इन भवनों पर बकाया टैक्स की लिस्ट जारी की गई.
- गोदाम और रेजीडेंसी: ₹38,96,954
- सेंट्रल स्टोर 1: ₹2,13,308
- सेंट्रल स्टोर 2: ₹33,42,066
- सेंट्रल स्टोर 3: ₹55,86,128
- सेंट्रल गोदाम: ₹39,19,685
कार्रवाई पर नगर निगम का बयान
नगर निगम के मुख्य कर अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान नगर आयुक्त के निर्देश पर चलाया गया. जोन-2 में शिल्पा कुमारी की अध्यक्षता में कार्रवाई हुई और बड़ी राशि बकाया रखने वाले बकायेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए.
बकायादारों पर होगी सख्त कार्रवाई
नगर निगम की ओर से साफ कहा गया है कि आगे भी बड़े बकायेदारों के खिलाफ इसी तरह की कुर्की और सीलिंग की कार्रवाई जारी रहेगी. हाउस टैक्स वसूली बढ़ाने के लिए नगर निगम लगातार नए कदम उठा रहा है, ताकि शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया जा सके.
नगर निगम की योजना
अगर किसी भी सरकारी या निजी भवन पर लंबे समय तक टैक्स बकाया रहेगा, तो नगर निगम बिना किसी चेतावनी के सीलिंग की कार्रवाई करेगा. लखनऊ के नागरिकों को भी समय पर टैक्स चुकाने की सलाह दी गई है, ताकि किसी को परेशानी न हो और शहर की सुविधाएं सुचारू रूप से चलती रहें.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं (Lucknow Latest News) हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: बिजली बिल में भारी छूट की अवधि बढ़ी, यूपी में 30 लाख बकायेदारों को मिलेगा जबरदस्त फायदा
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के उद्योगपति दामाद पर यूपी में केस दर्ज, बड़ी ट्रैक्टर कंपनी के मालिक हैं निखिल नंदा