UP Weather Today: झांसी तप रहा तो अयोध्या में ठिठुर रहे लोग, पश्चिमी यूपी के 15 जिलों में बारिश से पलटेगा मौसम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2647985

UP Weather Today: झांसी तप रहा तो अयोध्या में ठिठुर रहे लोग, पश्चिमी यूपी के 15 जिलों में बारिश से पलटेगा मौसम

Uttar Pradesh Weather Update 16 February 2025: आज सुबह से ही शहर और आसपास के इलाकों में धुंध जैसी स्थिति है, लेकिन दिन बढ़ने के साथ इसके छंटने और धूप निकलने का अनुमान है. दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. 

UP Weather Update

UP Weather Forecast IMD Alert: उत्तर प्रदेश में इन दिनों साफ मौसम और हवा में आई गिरावट के कारण तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है. यूपी में सर्दी विदाई की ओर आगे बढ़ रही है. दोपहर के समय खिली धूप से तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है. बदलते इस मौसम में दोपहर में गर्मी सा एहसास और सुबह-रात के समय हल्की ठंडक महसूस हो रही है. रविवार को कई इलाकों में धुंध दिखाई दी. अप्रैल के महीने में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 19 फरवरी के बाद एक बार फिर मौसम बदल सकता है. झांसी शुक्रवार को 30.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा.

आज कैसा रहेगा मौसम

यूपी में 16 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान पश्चिमी व पूर्वी यूपी में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छाने की संभावना है. 17, 18 और 19 फरवरी को भी मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही इस दौरान भी देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला कोहरा छाने के आसार हैं. वहीं 20 फरवरी को प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल सकता है. 20 फरवरी को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बारिश होने के आसार जताए गए हैं. वहीं, 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 15 जिलों में बारिश हो सकती है.

यूपी में न्यूनतम तापमान

यूपी के तापमान में फिर बदलाव देखने को मिला है. शनिवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9.2℃ से भी नीचे लुढ़क गया है. पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमामन 7.5 डिग्री सेल्सियस अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. बुलंदशहर में 11.0, बरेली में 9.6 तापमान दर्ज किया गया है. बहराइच में 9.4℃, मुजफ्फरनगर में 9.0℃, नजीबाबाद में 9.2℃,शाहजहांपुर में 9.1 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में 9.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

यूपी में अधिकतम तापमान

पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस झांसी में रिकॉर्ड किया गया. बाराबंकी में 26.5 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ में 26.4 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में 26.8 डिग्री सेल्सियस, कानपुर नगर में 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश

20 तारीख को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है. जबकि इस दौरान पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. इस अवधि में भी छिछला कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. वहीं, 21 फरवरी को फिर से प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. मुजफ्फरनगर में सबसे कम 9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

17 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 17 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके बाद फिर मौसम में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है. फिलहाल 24 घंटे तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

अयोध्या  सबसे ज्यादा ठंडा

शनिवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सर्वाधिक तापमान झांसी में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जो बीते 24 घंटे की अपेक्षा करीब 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान

Trending news