UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे प्रदेश के लिए बहुत भारी साबित हो रहे हैं. इन घंटों में कई बड़े सड़क हादसे हुए, जिसमें कई लोगों की जान चली गई है. रविवार को बाराबंकी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में चार लोगं की मौत हो गई है.
Trending Photos
UP Road Accident: यूपी में पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर सड़क हादसे हुए हैं जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है. सीतापुर, कौशांबी,प्रतापगढ़ और बुलंदशहर में सड़क हादसों में छह लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वही मरने वालों में वे लोग भी हैं जो महाकुंभ स्नान के बाद वापस लौट रहे थे. प्रयागराज में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार की बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो सवार कभी 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, ये सभी लोग महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे.
पूर्वांचल एक्सप्रेस पर रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. यहां पर सड़क के किनारे खड़ी एक बस में एक टेम्पो ट्रेवलर टकरा गई. इस हादसे में चार की मौके पर मौत हो गई तो दर्जन भर से अधिक घायल हो गए. घायलों को लखनऊ गोसांईगंज के अस्पताल लाया जा रहा है। ये सभी लोग महाराष्ट्र के हैं जो महाकुंभ से स्नान करके अयोध्या जा रहे थे. इस टेम्पो ट्रेवलर में 23 लोग सवार थे. मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष हैं.
सीतापुर- ब्रेक सड़क पर हुआ दर्दनाक हादसा, शादी की खुशियां मातम में बदली
सीतापुर जिले के थाना मछरेहटा क्षेत्र के जलालपुर मार्ग पर शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मछरेहटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घायलों में शामिल मोहिनी पाल की रविवार 17 फरवरी को शादी होनी थी. इसमें मोहिनी के भतीजे दिवांशु पाल की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कौशांबी- अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, दो की मौत
कौशाम्बी जिले में अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक शादी समारोह में शामिल हो जा रहे थे. प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार बोलेरो,कार, स्कॉर्पियो समेत चार वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में एक की मौत हो गई है. मृतक महिला क्रांति देवी गाजियाबाद जिले की रहने वाली है. सभी घायल श्रद्धालु गाजियाबाद और गोंडा के रहने वाले हैं. सभी महाकुंभ प्रयागराज स्नान करने के बाद अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे. कोहडौर इलाके के प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग के होटल अवध के सामने का मामला.
बुलंदशहर- तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने सामने की जोरदार भिड़त
बुलंदशहर के थाना पहासू इलाके में तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने सामने की जोरदार भिड़त हो गई. कार सवारों में से एक युवक की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवकों में दो लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को अलीगढ़ मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है. कार सवार सभी लोग शादी समारोह में से शामिल होकर वापिस राजस्थान लौट रहे थे . ये हादसा बुलंदशहर के पहासू अलीगढ़ चौराहे पर हुआ.
जौनपुर
जलालपुर थाना क्षेत्र के सई नदी पुल के पास प्रयागराज कुम्भ से स्नान करके तीर्थयात्री अपने घर छत्तीसगढ़ को लौट रहे थे.तभी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें प्रदीप कुमार सिंह 30 वर्ष की मौके पर मौत हो गई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया