गलती हो गई, माफ कर दीजिए... NRI ग्रीन सोसायटी के अध्‍यक्ष पहुंचे प्रेमानंद महाराज के शरण, फ‍िर शुरू होगी पदयात्रा!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2648543

गलती हो गई, माफ कर दीजिए... NRI ग्रीन सोसायटी के अध्‍यक्ष पहुंचे प्रेमानंद महाराज के शरण, फ‍िर शुरू होगी पदयात्रा!

Mathura News: एनआरआई ग्रीन सोसायटी के प्रेसीडेंट प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचकर दंडवत प्रणाम किया. साथ ही पदयात्रा को लेकर शुरू हुए विवाद की वजह बताई.  

Premanand Maharaj

Mathura News: वृंदावन में प्रेमानंद महाराज और एनआरआई ग्रीन सोसायटी के बीच चला आ रहा विवाद खत्‍म हो गया है. ऐसे में प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा एक बार फ‍िर से शुरू हो सकती है. एनआरआई ग्रीन सोसायटी के लोगों ने भी प्रेमानंद महाराज से पदयात्रा शुरू करने का निवेदन किया है. 

सोसायटी के प्रेसीडेंट पहुंचे महाराज के शरण 
मथुरा वृंदावन स्‍थित एनआरआई सोसायटी के प्रेसीडेंट आशु शर्मा ने प्रेमानंद महाराज के शरण में पहुंचे. उन्‍होंने प्रेमानंद महाराज से माफी मांगी और पुन: पदयात्रा शुरू करने का अनुरोध किया. सोसायटी के प्रेसीडेंट आशु शर्मा ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि हम लोग आपसे माफी मांगते हैं. सोसायटी के लोगों को अपनी गलती का अहसास हो गया है, लेकिन वह आपसे कहने के लिए हिम्‍मत नहीं जुटा पा रहे हैं. प्रेसीडेंट ने कहा कि सोसायटी के लोग आपके सामने नहीं आ पा रहे हैं. 

प्रेमानंद महाराज बोले-सोसायटी के लोगों का स्‍वागत है 
इस प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, आप लोग बिल्‍कुल आइये. प्रेमानंद महाराज ने कहा, देखो हमारा तो कोई विरोधी नहीं है. हमारा काम सबको सुख पहुंचाना है. जैसे ही मुझे पता चला कि सोसायटी के लोगों को दुख पहुंचा है तो हमने पदयात्रा का रास्‍ता बदल दिया. प्रेमानंद महाराज ने कहा कि सोसायटी के लोगों से कह दीजिए हम आपका कभी अनहित नहीं चाहेंगे, सबको सुख देने आए हैं, सबका स्‍वागत है. किसी का कोई विरोध नहीं है. आप सब आते रहिये. 

महाराज बोले-ब्रजवासी मेरे आराध्‍य 
सोसायटी के प्रेसीडेंट आशु शर्मा ने आगे कहा कि जब आप 10 साल पहले परिक्रमा करते थे, तो मैं हर दिन आपके दर्शन के लिए आता था. भीड़ को देखते हुए अब मेरा आना कम हो गया है, ताकि और लोग दर्शन पा सकें. उन्‍होंने कहा कि कुछ यूट्यूबर फेमस होने के लिए सोसायटी के लोगों को भड़काया. एक ब्रजवासी कभी भी आपके खिलाफ एक परसेंट नहीं आ सकता. इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ब्रजवासी मेरे आराध्‍य हैं. ब्रजवासी भोले-भाले होते हैं. 

यह भी पढ़ें : Mathura News: प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा पर महाभारत तेज, धीरेंद्र शास्त्री के बाद अनिरुद्धाचार्य को मांगनी पड़ी माफी

यह भी पढ़ें : सावधान! हमारी कोई ब्रांच नहीं....प्रेमानंद महाराज के आश्रम को क्यों जारी करनी पड़ी ये सार्वजनिक चेतावनी

Trending news