Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2648518
photoDetails0hindi

Noida Film City: ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग सेट में पहाड़, झील-झरने सब होंगे, महाकुंभ के बाद सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी के पहले चरण को लेकर प्राधिकरण से मंजूरी मिल गई है. इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ कुंभ के बाद सीएम योगी ने दे दी है. पढ़िए पूरी डिटेल

1/7

Noida Film City: ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी के लिए लैंड यूज को हरी झंडी मिल गई है. इस प्रोजेक्ट के लेआउट के लिए 5 तरह के लैंड यूज को यमुना विकास प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है. इनमें कमर्शियल, बैंक लोड, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट,  ग्रीनरी और विलेज बनाने की भी मंजूरी मिली है.

नोएडा फिल्म सिटी

2/7
नोएडा फिल्म सिटी

फिल्म सिटी के पहले चरण की शुरुआत के लिए ये मंजूरी काफी अहम है. इस फिल्म सिटी का नेतृत्व मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप द्वारा किया जा रहा है. प्राधिकरण की मंजूरी के बाद बोनी कपूर की कंपनी ने लेआउट प्रस्तुत करने वाली है.

फिल्म सिटी का निर्माण

3/7
फिल्म सिटी का निर्माण

इस फिल्म सिटी का निर्माण 1 हजार एकड़ भूमि में होना है. जिसके पहले चरण में 230 एकड़ भूमि पर काम शुरू होगा. ये प्रोजेक्ट यमुना सिटी के सेक्टर 21 में प्रस्तावित है. ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग सेट में पहाड़, झील-झरने सब होंगे.

प्रोजेक्ट का लेआउट

4/7
प्रोजेक्ट का लेआउट

कुछ समय पहले ही बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के अधिकारी यमुना प्राधिकरण पहुंचे थे. जहां उन्होंने इस फिल्म सिटी के प्रोजेक्ट का लेआउट पेश किया. प्राधिकरण ने पहले चरण के लैंड यूज की मंजूरी मिलने के बाद ग्रुप और बोनी कपूर ने प्रस्तुत लेआउट में इस बात की जानकारी देगा कि कौन सी बिल्डिंग कहां बनेगी.

प्रोजेक्ट का शुभारंभ

5/7
प्रोजेक्ट का शुभारंभ

शूटिंग एरिया, कमर्शियल गतिविधियां, ग्रुप हाउसिंग और विलेज बनाने का प्लान तैयार होगा. महाकुंभ खत्म होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर सकते हैं.

यूपी का आर्थिक विकास

6/7
यूपी का आर्थिक विकास

ये प्रोजेक्ट फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा कदम होने वाला है. इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा, यमुना सिटी और यूपी का आर्थिक विकास होगा. इस फिल्म सिटी के निर्माण के लिए साउंड और लाइट के स्पेशल इफेक्ट वाले स्टूडियो, कमर्शियल, विला, ऑफिस समेत तमाम चीजें विकसित की जाएगी.

करीब 1500 करोड़ का निवेश

7/7
करीब 1500 करोड़ का निवेश

कई तरह के सेट तैयार करने वाले सामान से जुड़े सभी उत्पादों के लिए इंडस्ट्री इस जोन में स्थापित की जाएगी. बताया जा रहा है कि 230 एकड़ में डेवलप होने वाले इस पहले चरण में करीब 1500 करोड़ का निवेश होगा.