यूपी के इस शहर में नहीं मिलेगी शराब, मीट की दुकानें भी रहेंगी बंद...जानिए वजह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2648281

यूपी के इस शहर में नहीं मिलेगी शराब, मीट की दुकानें भी रहेंगी बंद...जानिए वजह

Bijnor news: महाशिवरात्रि आने वाली है और पुलिस और प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है.  श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कांवड़ियों के लिए यातायात व्यवस्था पर काम चल रहा...इस शहर में 

Bijnor News

Bijnaur News: महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में प्रदेश भर के कई जिलों में मीट (MEat Shop) और शराब की दुकानें (Wine Shop) नहीं खुलेंगी.बिजनौर में महाशिवरात्रि के पर्व पर हरिद्वार से गंगा जल भर कर लाने वाले कांवड़ियों के लिए नहटौर-चांदपुर मार्ग की शराब मांस और अंडे की दुकानों को बंद कर दिया गया है.  इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. आदेश का पालन न करने वालों पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

महाशिवरात्रि पर बंद रहेंगी ये दुकानें
पुलिस ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरिद्वार से गंगा जल भर कर लाने वाले कांवडियों के लिए नहटौर-चांदपुर मार्ग पर स्थित शराब, मांस और अंडे की दुकान बंद कराने के लिए कहा है. होटल चलाने वालों को कांवड़ यात्रा के दौरान अपनी-अपनी दुकानें बंद करने की चेतावनी दी है. आदेश का पालन न करने वालों पर सख्‍त कार्रवाई की जा सकती है.

कांवडियों की सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती
कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात करने की व्यवस्था की गई है. कांवड़ मार्ग पर नशे करके उत्पात मचाने वाले और शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है. 

किसानों से अपील, पुलिस-प्रशासन मुस्तैद
थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने किसानों से अपील की है कि नहटौर- चांदपुर मार्ग पर गन्ना से लदे वाहनों को नहीं चलाया जाए. अगर जरूरी है तो गन्ना लदे और भारी वजन वाले वाहनों को बेहद सावधानीपूर्वक ले जाएं. महाशिवरात्रि से पहले शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के संबंध में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर भूतपुरी तिराहे के पास हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर  डीएम जसजीत कौर व एसपी अभिषेक झा लगातार निरीक्षण कर रहे हैं.

Trending news