Liquor Shop In UP: यूपी में शराब की दुकान कैसे खोलें, कैसे मिलेगा लाइसेंस, आबकारी विभाग ने खोला पोर्टल, फटाफट करें आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2648726

Liquor Shop In UP: यूपी में शराब की दुकान कैसे खोलें, कैसे मिलेगा लाइसेंस, आबकारी विभाग ने खोला पोर्टल, फटाफट करें आवेदन

Liquor Shop licence in uttar pradesh : उत्‍तर प्रदेश आबकारी विभाग ने शराब की दुकान खोलने के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. इच्‍छुक लोग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कर लें. 

फाइल फोटो

How to open liquor shops in uttar Pradesh: यूपी में शराब की दुकान खोलने के लिए अच्‍छा मौका है. उत्‍तर प्रदेश आबकारी विभाग ने आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया है. साथ ही एक हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किया है. आवेदन में किसी तरह की समस्‍या होने पर हेल्‍पलाइन नंबर से जानकारी ले सकते हैं. 

कैसे कर सकते हैं आवेदन
सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद ई-लॉटरी पोर्टल खोलें. होमपेज पर पंजीकरण करें का बटन दबाएं. मोबाइल नंबर, पैन नंबर और कैप्चा दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी जाएगा. ओटीपी भरते ही पंजीकरण हो जाएगा. इसके बाद लॉगिन कर प्रोफाइल अपडेट करना होगा. पंजीकरण के बाद होमपेज पर पंजीकृत आवेदक लॉग-इन करें पर क्लिक करें.  पहली बार लॉग-इन करने पर पासवर्ड बदलें और प्रोफाइल की जानकारी अपडेट करें. 

कौन-कौन से दस्‍तावेज लगेंगे 
इसके बाद आवेदनकर्ता की फोटो अपलोड कर सेव और फिर नेक्स्ट बटन दबाएं. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. बैंक डिटेल्स भरने के बाद कैंसिल्ड सीबीएस चेक (100 केबी से कम) अपलोड करना होगा. साथ ही आयकर रिटर्न, पैन कार्ड (100 केबी से कम) और हैसियत प्रमाण पत्र (200 केबी से कम) की कॉपी अपलोड करनी होगी. सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद “कन्फर्म प्रोफाइल” बटन दबाकर प्रोफाइल सुरक्षित करें. 

दुकान का चयन करें और आवेदन करें
होमपेज पर “लॉटरी शॉप्स” बटन पर क्लिक करें. दुकानों की सूची खुलकर आ जाएगी. इसके बाद “व्यू शॉप” पर बटन दबाएं. इच्छित दुकान का चयन कर और आवेदन की पुष्टि करें. अप्लीकेंट ऐफिडेविट और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन को सेव कर “अप्लाई फॉर न्यू शॉप” बटन दबाएं. आवेदन शुल्क भुगतान करें. आवेदन जमा करने के बाद “पेमेंट बटन” पर क्लिक करें. नेट बैंकिंग, यूपीआई, नेफ्ट/आरटीजीएस के माध्यम से शुल्क भुगतान करें. भुगतान सफल होते ही “पेमेंट स्टेटस सक्सेज” दिखेगा. “व्यू” बटन पर क्लिक कर Payment Confirmation Slip डाउनलोड करें. 

इन नंबरों पर करें कॉल
आवेदन से जुड़ी किसी भी दिक्कत के लिए आबकारी महकमे ने हेल्पलाइन नंबरों को जारी किया है. इसपर संपर्क किया जा सकता है. 7838522111, 9140095228, 8318976636, 7985020998, 9453090579, 8005660401, 9454466049, 7267941256, 9454466033 

 

यह भी पढ़ें : UP Liquor Shop: यूपी में अंग्रेजी शराब की दुकानों पर भारी छूट, लंबी लाइनों में टूट पड़े पियक्कड़, स्टॉक क्लियर कर रहीं वाइन शॉप
 

 

 

Trending news