UP Liquor Shop: यूपी में अंग्रेजी शराब की दुकानों पर भारी छूट, लंबी लाइनों में टूट पड़े पियक्कड़, स्टॉक क्लियर कर रहीं वाइन शॉप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2648724

UP Liquor Shop: यूपी में अंग्रेजी शराब की दुकानों पर भारी छूट, लंबी लाइनों में टूट पड़े पियक्कड़, स्टॉक क्लियर कर रहीं वाइन शॉप

UP Latest News: अगर आप यूपी से हैं और शराब के शौकीन हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. जी हां, मैं सही कह रहा हूं, क्योंकि होली से करीब एक महीने पहले ही शराब पर की छूट मिल रही है. जिसके चलते दुकानों पर लंबी भीड़ देखने को मिल रही है. 

UP News

UP Hindi News: मुरादाबाद समेत यूपी के कई जिलों में होली के करीब एक महीनें पहले शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. इसकी वजह शराब पर मिल रही 25 प्रतिशत की छूट है. मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में डिप्टी गंज के पास स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान पर जब दुकानदार ने छूट का बोर्ड लगाया, तो वहां खरीददारों की लंबी लाइन लग गई. लोग पूरी-पूरी पेटियां खरीदकर ले जा रहे हैं ताकि होली के दौरान महंगे दाम चुकाने से बचा जा सके.

स्टॉक क्लीयर करने के लिए दुकानदार दे रहे छूट
दरअसल, जिले में अंग्रेजी शराब के ठेके नए सिरे से आवंटित किए जाने हैं. इस प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए है. जिन दुकानदारों के पास ज्यादा स्टॉक है, वे उसे जल्द से जल्द खत्म करने के लिए भारी छूट पर शराब बेच रहे हैं. रविवार को जैसे ही एक दुकान पर डिस्काउंट का बोर्ड लगा, वहां भीड़ उमड़ पड़ी. 

यूपी में शराब की दुकान कैसे खोलें, कैसे मिलेगा लाइसेंस, आबकारी विभाग ने खोला पोर्टल, फटाफट करें आवेदन

नई आबकारी नीति 2025-26 को मिली मंजूरी
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में नई आबकारी नीति 2025-26 को मंजूरी दी है, जिसके तहत 55 हजार करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.
नई नीति के अनुसार 
मॉल और मल्टीप्लेक्स एरिया में प्रीमियम ब्रांड की दुकानें नहीं खुलेंगी.
अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानें लॉटरी सिस्टम से आवंटित की जाएंगी. 

और पढे़ं: शराब की एक ही दुकान पर अंग्रेजी-देसी और बीयर मिलेगी, यूपी की नई आबकारी नीति में पियक्कड़ों की मौज

यूपी में महंगी होगी शराब, लॉटरी सिस्टम से उठेंगी दुकानें, आबकारी नीति कैबिनेट से मंजूर

Trending news