Delhi-Dehradun National Highway: उत्तर प्रदेश के मेरठ और आप-पास के जिले के रहने वालों के रहने वालें लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. क्योंकि अब उनको लंबे समय तक जाम में फंसना नहीं पडे़गा.
Trending Photos
Meerut Hindi News: मेरठ से होकर गुजरने वाले दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 को छह लेन का बनाने की योजना को हरी झंडी मिल गई है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना को मंजूरी देते हुए इसकी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
इसके अलावा, मेरठ के घाट रोड और भोला रोड पर ओवरब्रिज बनाने की भी स्वीकृति मिल गई है. यह फैसला यातायात की बढ़ती समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी और यात्रा सुगम होगी.
इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद अरुण गोविल को पत्र के माध्यम से दी. एनएच-58 को चौड़ा करने और ओवरब्रिज के निर्माण से मेरठ और आसपास के इलाकों में यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है.