UP School Closed: यूपी के इन जिलों में आठवीं तक बंद रहेंगे स्‍कूल, बारिश के चलते शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2326348

UP School Closed: यूपी के इन जिलों में आठवीं तक बंद रहेंगे स्‍कूल, बारिश के चलते शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

UP School Closed: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक यानी 9 जुलाई तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 

UP School Closed

UP School Closed: यूपी में झमाझम बारिश जारी है. इसके चलते बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में आठवीं तक के स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं. सभी अभिभावकों और स्‍कूल के बच्‍चों को मैसेज कर अगले दो दिनों तक छुट्टी की जानकारी दे दी गई है. बीएसए ने यह जानकारी दी है. वहीं, मौसम विभाग ने बरेली समेत कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट 
बता दें कि बरेली समेत पूरे रुहेलखंड में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते जगह-जगह जलभराव हो गया है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक यानी 9 जुलाई तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके बाद बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर के बीएसए ने कक्षा 1 से आठवीं तक के स्‍कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. 

बीएसए ने जारी किए आदेश 
शाहजहांपुर में सभी बोर्ड के कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को 9 जुलाई तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. डीएम के निर्देश पर सोमवार और मंगलवार को विद्यालय नहीं खुलेंगे. बीएसए दिव्या गुप्ता ने इस संबंध में सभी विद्यालयों में आदेश जारी कर दिया है. वहीं, बरेली और पीलीभीत में सिर्फ 8 जुलाई तक कक्षा एक से 8वीं तक के स्‍कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं. स्कूल की ओर से सभी बच्‍चों और अभिभावकों को सूचना दे दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. इसके चलते कई जिलों में गरज-चमक के साथ बार‍िश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बरेली, पीलीभीत और बदायूं में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.  

यह भी पढ़ें UP Weather Update: भारी बारिश के लिए हो जाएं तैयार! यूपी के इन जिलों में खूब बरसेंगे बादल
 

Trending news